Birthday Special: 3 मार्च 1987 के दिन मुंबई में जन्मी श्रद्धा कपूर की पहचान सिर्फ एक्टिंग नहीं है. बॉलीवुड के टॉप विलेन में से एक शक्ति कपूर की बेटी बेहतरीन सिंगर भी हैं. श्रद्धा की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई. बता दें कि टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ ही पढ़ते थे, जिसके चलते दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. स्कूलिंग के बाद श्रद्धा ने अमेरिका का रुख किया और ग्रेजुएशन करने के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया. हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और मायानगरी के मैदान में कूदने का फैसला कर लिया.


जब श्रद्धा ने किया कॉफी शॉप में काम


क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस बनने से पहले श्रद्धा कपूर कॉफी शॉप में भी काम करती थीं. अगर नहीं तो बता दें कि यह हकीकत है. इसका खुलासा खुद श्रद्धा कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि जब वह बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं, तब अपना जेब खर्च निकालने के लिए कॉफी शॉप में काम करती थीं.


ठुकरा दी थी सलमान की फिल्म


बता दें कि जब श्रद्धा महज 16 साल की थीं, तब उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था. यह सलमान खान की फिल्म थी, जिसे श्रद्धा ने ठुकरा दिया था. कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्‍म ‘लव का द एंड’ में भी अहम भूमिका निभाई, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं.


‘आशिकी 2’ ने दिलाई कामयाबी


लगातार दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद श्रद्धा के करियर पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे. उस वक्त महेश भट्ट ने आशिकी 2 में श्रद्धा को मौका दिया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के बाद श्रद्धा रातों रात स्टार बन गई. इसके बाद वह एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, स्त्री और छिछोरे समेत कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं.


पाकिस्तानी टिक टॉकर का MMS वीडियो लीक, दोस्त ने ही वायरल कर दिया बाथरूम वीडियो