Shoaib Ibrahim Gift bmw x7 To Dipika Kakar: टीवी के सबसे फेवरेट और प्यारे कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. शोएब और दीपिका की जोड़ी कमाल हैं और दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार जाहिर करते हैं. नये साल के सेलिब्रेशन पर शोएब ने लवली वाइफ दीपिका को एक शानदार तोहफा दिया है.
नये साल की शानदार शुरुआतनए साल की बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरुआत कर रहे हैं, शोएब ने अपनी प्यारी पत्नी दीपिका को एक प्यारा सा तोहफा दिया है. 31 दिसंबर 2022 को शोएब इब्राहिम ने एक लग्जरी कार के साथ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में 'अजूनी' (Ajooni) एक्टर पत्नी दीपिका को किस करते नजर आ रहे हैं. सफेद रंग की टी-शर्ट और क्रीम पैंट पहने शोएब हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दीपिका लाल स्वेटर और काले रंग की जेगिंग में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
पत्नी को गिफ्ट की BMWशोएब ने नये साल के तोहफे में दीपिका कक्कड़ को 'बीएमडब्ल्यू एक्स 7' कार गिफ्ट में दी है. यह एक लग्जरी गाड़ी है जिसकी भारतीय बाजार में लगभग 1.36 करोड़ कीमत बताई जाती है. लग्जरी गाड़ी को गिफ्ट में पाकर दीपिका की खुशी साफ झलक रही है.
दीपिका को डेडिकेट किया साल 2022गाड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, "2022 वास्तव में एक बेशकीमती यात्रा रही है ....और यहां हम ... आज इस भव्य जोड़ का जश्न मना रहे हैं...अपने ब्रांड न्यू 'बीएमडब्ल्यू एक्स7' को घर ले जा रहे हैं. यह पल आभार, खुशी और बहुत सारी खुशियों से भरा है ... यह खासतौर से आपके लिए दीपिका कक्कड़...अल्हम्दुलिल्लाह हर चीज के लिए."
शोएब की तरह दीपिका भी पति पर खूब जान छिड़कती हैं. 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस ने जून में पति के जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी थी. दीपिका ने शोएब के लिए एक ओपन-एयर बस में बर्थडे पार्टी दी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इतना ही नहीं, दीपिका ने इब्राहिम को 77,000 रुपए के गुच्ची के जूते गिफ्ट किए थे.
यह भी पढ़ें- ग्रीन शिमर गाउन पहन मैडम सर ने बरपाया अपने हुस्न का कहर, PICS देख फैंस की उड़ जाएंगी नींदे