Ram Gopal Varma Tweet: शनिवार यानी 31 दिसंबर को साल 2022 के आखिरी दिन फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने फैंस को 'हैप्पी न्यू ईयर' की जगह 'हैप्पी सेम ईयर' कहा है. हालांकि, उन्होंने अपने अंदाज में इसके पीछे की एक मजेदार वजह बताई है.


राम गोपाल वर्मा ने किया ये ट्वीट 


राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, '31 दिसंबर 2022 तक जो समस्याएं थीं, वो 1 जनवरी 2023 को आपके उठने के बाद भी जारी रहेंगी क्योंकि आप अभी भी उसी पुरानी पत्नी या पुराने पति के साथ रहेंगे'. इसके बाद उन्होंने लिखा #हैप्पी सेम ईयर. राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर यूजर्स फनी रिएक्शंस दे रहे हैं.






चर्चा में रहा ये वीडियो


इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी चर्चा में रहा. वीडियो में राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस आशु रेड्डी के पैर चूमते हुए नजर आए थे. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.


गैंगस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं राम गोपाल वर्मा


मालूम हो कि राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) फेमस स्क्रीन राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. वह हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और कन्नड फिल्में बना चुके हैं. 'कंपनी', 'सरकार' और 'सरकार राज' जैसी फिल्में बना चुके हैं. वह गैंगस्टर-ड्रामा फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. राम गोपाल वर्मा 'सत्या, 'जंगल', 'कंपनी' और 'भूत' जैसी फिल्मों के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीत चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह साउथ फिल्मों तक ही सीमित रह गए हैं.


यह भी पढ़ें-सलमान खान और धर्मेंद्र बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के साथ करेंगे नए साल की शुरुआत