Shilpa Shetty Visit Salman Khan House : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस समय चर्चा में बने हुए हैं. रविवार को एक्टर के घर के बाहर फायरिंग हुई है, जिसके बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान खान के इस मुसीबत के समय पर कई स्टार्स उनका हाल-चाल ले रहे हैं. इस बीच शिल्पा शेट्टी भी अपनी मां सुनंदा शेट्टी के साथ सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचीं, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. सलमान खान के घर पहुंची शिल्पा शेट्टीसोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी गाड़ी से उतरती नजर आ रही हैं. शिल्पा अपनी मां का हाथ पकड़कर उन्हें अंदर ले जाती नजर आ रही हैं. इस दौरान शिल्पा ने ब्लैक कलर का टॉप और डेनिम पहनी हुई है. वहीं उनकी मां रेड सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि शिल्पा सलमान खान का सपोर्ट बनने के लिए उनसे मिलने पहुंची है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स इस वीडियो पर यूजर्स के भी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - सलमान भाई दिल के साफ हैं सब उन्हें सपोर्ट करेंगे. एक और यूजर ने लिखा- इससे पता चलता है कि इन दोनों की फ्रेंडशिप कितनी क्यूट है. एक और यूजर ने कमेंट किया- हम सब सलमान भाई के साथ हैं.