Arti Singh Wedding: बिग बॉस 13 फेम और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर छाई हुई हैं. आरती जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आरती की शादी की खबर से उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उनकी शादी को लेकर बेहद एक्साइटिड हैं. इस बीच आरती की शादी को लेकर एक अपडेट सामने आया है.
आरती सिंह ने अपनी शादी की डेट रिवील कर दी है. आरती ने बताया है कि वो अपने बॉयफ्रेंड दीपक से इसी महीने शादी करने जा रही हैं. आरती और दीपक इस महीने की 25 तारीख को सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके अलावा आरती ने खुलासा किया है उनकी शादी किसी पैलेस में नहीं बल्कि मंदिर मे होगी.
आरती ने बताई अपनी शादी की डेटआरती ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो कोई ग्रैंड वेडिंग नहीं कर रही हैं. बल्कि वो और दीपक मंदिर में शादी करने वाले हैं. जी हां, आरती ने कहा कि- ऐसा नहीं है कि मुझे हैपी ज्वैलरी नहीं पहननी थी या ग्रैंड फंक्शन नहीं करूगीं. ये सब होगा लेकिन ये सब खास दिन पर होगा. मुझे सादगी बहुत पंसद है. मुझे खुद सिंपल रहना पसंद है. मेरी शादी इस्कॉन मंदिर में होगी. मेरा हमेशा ये ऐसे ही शादी करने का मन था और मैं खुश हूं कि ऐसा ही हो रहा है.
आरती ने आगे कहा कि- पहले मैंने सोचा था कि मैं काशी विश्वनाथ मंदिर में शादी करूं. मेरे बहुत सारे रिश्ते हैं, मेरे दोस्त वगैराह जो मेरी शादी को लेकर बहुत एक्साइडिट हैं. वो मुझसे कह रहे थे कि तुम नहीं भी बुलाओगी तो हम आ जाएंगे. हर कोई मेरे फंक्शन में आना चाहता है. जैसे अंकिता वो मेरे हर फंक्शन में रहेगी. प्रिंस देश में नहीं है लेकिन युविका मेरी शादी की वजह से उसके साथ नहीं गई. मैंने ये रिश्ते कमाए और मैं बहुत खुश हूं. शादी से पहले आरती ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शनबता दें कि अभी बीते दिन ही आरती ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस लाल साड़ी में नजर आई थीं. एक्ट्रेस अपनी शादी का कार्ड लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थी, जिसकी कई वीडियोज और तस्वीरें भी सामने आई थीं. उन तस्वीरों में आरती अपनी शादी का कार्ड लिए नजर आ रही थीं.
बता दें कि, आरती के फंक्शन कब से शुरू होंगे और कहां पर होंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें: प्रणली राठौर और हर्षद चोपड़ा ने ऑनस्क्रीन बेटे का मनाया बर्थडे, फोटो देख यूजर्स को याद आए पुराने दिन