Shreyas Talpade On Heart Attack: श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 'ओम शांति ओम', 'इकबाल' और 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. हालांकि एक्टर के लिए पिछला साल काफी मुश्किल भरा था.. दरअसल उन्हें 14 दिसंबर 2023 को 48 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा था. इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री को भी झकझोर दिया. हार्ट अटैक से जूझने के बाद तलपड़े की लाइफ में भी काफी बदलाव आया. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुद इसका खुलासा किया है.


दिल का दौरा पड़ने के बाद कितनी बदली श्रेयस की जिंदगी?
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में, श्रेयस तलपड़े ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी लाइफ काफी बदल गई हैं.  उन्होंने इसे "ज्यादा रिलैक्स और शांत" बताया, उन्होंने कहा कि इस लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस ने उनका ध्यान अपने करियर से हटाकर अपने स्वास्थ्य और परिवार, खासतौर पर अपनी बेटी की ओर फोकस कर दिया है. श्रेयस ने कहा कि घटना के बाद से उनके साथ उनका रिश्ता काफी गहरा हो गया है, और वह पहले से कहीं ज्यादा उनके साथ बॉन्ड शेयर करने की सराहना करते हैं.


 






तलपड़े अब फैमिली मोमेंट्स को दे रहे महत्व
उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पहले अपना ज्यादातर टाइम "घोड़े की तरह दौड़ने" और केवल अपने करियर को आगे बढ़ाने पर  फोकस करने, बेस्ट अवसरों की तलाश में बिताया था. हालांकि, अपने स्वास्थ्य संबंधी डर के बाद, तलपड़े को फैमिली मोमेंट्स को संजोने और अपनों के साथ शेयर किए जाने वाले बॉन्ड के महत्व का एहसास हुआ. उन्होंने इस बात पर विचार किया कि कैसे उन्होंने पहले अपने परिवार को हल्के में लिया था और उन खूबसूरत पलों को खो दिया था जिन्हें अब वह काफी वैल्यू करते हैं.






श्रेयस तलपड़े वर्क फ्रंट
वहीं चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, श्रेयस तलपड़े इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. श्रेयस अब मल्टी-स्टारर फिल्म वेलकम फिल्म सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे. साथ ही उनकी फिल्म ‘लव यू शंकर’ 19 अप्रैल को रिलीज हुई है.


यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी के फैन ने नहीं किया अनुराग डोभाल पर हमला, यूके राइड ने बताया वायरल वीडियो का सच