Shilpa Shetty Raj Kundra Karwa Chauth: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हर साल अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. शिल्पा करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार करती हैं. इस साल भी वह करवाचौथ पर राज के लिए खूब सजी-धजी थीं. उन्होंने अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.


शिल्पा शेट्टी हर साल करवाचौथ की पूजा सभी के साथ मिलकर करती हैं. वह इस बार अनिल कपूर के घर गईं थीं. जहां सभी लोगों ने मिलकर पूजा की थी. नताशा धवन, मीरा राजपूत, माहीप कपूर समेत कई सेलेब्स फंक्शन में शामिल हुई थीं.


शिल्पा ने शेयर की तस्वीर
शिल्पा शेट्टी ने करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने हाथ में थाली पकड़ी हुई है और वह राज को निहारती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-चांद मेरा दिल. सिर्फ मेरा. शिल्पा के इस पोस्ट पर राज कुंद्रा ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- सिर्फ तुम्हारा, हमेशा.



शिल्पा शेट्टी के लुक की बात करें तो उन्होंने मजेंटा कलर की साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हैवी डायमंड ज्वैलरी पहनी थी. इस सिंपल से लुक में शिल्पा बेहद प्यारी लग रही थीं.



फैंस ने किए कमेंट
शिल्पा के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- नंबर 1 कपल. वहीं दूसरे ने लिखा- आप दोनों मेरे फेवरेट कपल हो. हैप्पी करवाचौथ.


वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी के ओटीटी शो इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आने वाली हैं. वहीं राज कुंद्रा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म यूटी 69 जल्द ही रिलीज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: पत्नी सुरभि संग भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने सेलिब्रेट किया करवा चौथ, एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक