Shah Rukh Khan Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है. हर कोई उनके एक्टिंग का कायल है. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं.  2 नवंबर को किंग खान अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. इस बीच किंग का बर्थडे शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही फैंस मन्नत के बाहर पहुंच गए.



किंग खान को बर्थडे विश करने मन्नत के बाहर पहुंचे फैंस 
हजारों फैंस एक दिन पहले ही उनके घर के बाहर उनके जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंच गए. जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में किंग खान के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे जोर-जोर से We Love You Shah Rukh और हैप्पी बर्थडे शाहरुख कहते सुनाई दे रहे हैं. फैंस के बीच किंग खान के बर्थडे की खुशी साफ दिखाई दे रही है. इस वीडियो को शाहरुख खान के फेन पेज ने अपने इंस्टाग्राप पर शेयर की है. 



शाहरुख के बर्थडे पर मिलेगा फैंस को तोहफा
बता दें कि, 2 नंवबर को शाहरूख पूरे 58 साल के हो जाएंगे. अपने इस खास दिन पर किंग खान फैंस को एक तोहफा भी देने वाले हैं. कल शाहरुख के बर्थडे पर मेकर्स उनकी मोस्ट अवेडिट फिल्म डंकी का टीजर रिलीज करने वाले हैं, जिसके बाद से तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. 


शाहरुख खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान ने इस साल दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' दी हैं. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. इन फिल्मों के बाद अब एक्टर राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आने वाले हैं. वहीं, किंग खान सलमान खान की 'टाइगर 3' में भी कैमियो करते नजर आएंगे. 


 
यह भी पढ़ें:90 का 'दीवाना', 2023 का 'जवान'..., शाहरुख खान