Shehnaaz Gill Chat Show: पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने अपने पहले टॉक शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल' अनाउंस कर दिया है. एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. वर्सेटाइल एक्ट्रेस के शो पर एक्टर राजकुमार राव पहले गेस्ट के रूप में नजर आएंगे. राजकुमार इस दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोनिका- ओ माई डार्लिंग' का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 11 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. वहीं अपना चैट शो लॉन्च करने के अलावा, शहनाज गिल अपने बॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट में भी काफी बिजी हैं. वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आएंगी.
शहनाज गिल ने लिखा सपने सच होते हैंशहनाज गिल ने राजकुमार राव के साथ अपने चैट शो की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ सपने सच होते हैं….. और आज एक ऐसा पल था जो मैंने चाहा वह सच हो गया. मैं हमेशा से टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी और आज मैंने उनके साथ अपने पहले चैट शो - "देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल" में गेस्ट के रूप में शूटिंग की. मैं सचमुच चाँद पर हूं! मेरी रिक्वेस्ट का सम्मान करने के लिए राजकुमार राव थैंक्यू सो मच, आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं! 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ स्ट्रीमिंग देखना न भूलें.
फैंस शहनाज गिल को दे रहे बधाईवहीं बिग बॉस 13 फाइनलिस्ट शहनाज की बिग फैन भी उन्हें उनके चैट शो के लिए जमकर बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आपकी अच्छी-खासी सफलता के लिए बधाई! आप एक प्रेरणा हैं!" एक और ने लिखा "मेरी बच्ची को इतनी तेजी से बढ़ते हुए देखकर बहुत खुशी हुई शो के लिए भगवान का आशीर्वाद #desivibeswithshehnaazgill" वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, "बधाई हो #shehnaazgill ये तो बस शुरुआत है...तुम्हें बहुत आगे जाना है लड़की !! चमकते रहो और खुशियाँ फैलाते रहो."
लाइमलाइट में बने रहना जानती हैं शहनाजबता दें कि कुछ दिनों पहले शहनाज गिल ने अपने कलेक्शन में एक सिंगिंग वीडियो एड कर अपने वीकेंड की शुरुआत म्यूजिकल मोड से की थी. रियलिटी शो बिग बॉस 13 में की फाइनलिस्ट शहनाज अक्सर अपने सिंगिंग स्किल को दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती है, वैसे ये बिल्कुल क्लियर है कि वह लाइमलाइट में बने रहना अच्छे से जानती हैं.
ये भी पढ़ें:-'Uunchai' की स्क्रीनिंग के दौरान सूरज बड़जात्या का हाथ पकड़े नजर आए Salman Khan, डायरेक्टर ने कहा- 'प्रेम' फिर लौटेगा