Salman Khan With Sooraj Barjatya: मुंबई में बुधवार को सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ‘ ऊंचाई’ (Uunchai) की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) फिर से सूरज बड़जात्या के साथ रीयूनाइट होते नजर आए. ‘ ऊंचाई’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म से काफी उम्मीद की जा रही है. फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी, काजोल और कंगना रनौत और कई अन्य बॉलीवुड सितारे पहुंचे, लेकिन सलमान की प्रेजेंस सबसे स्पेशल रही.


सूरज बड़जात्या का हाथ पकड़े नजर आए सलमान खान
वहीं सोशल मीडिया पर सूरज बड़जात्या और सलमान खान का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए ही कई फोटों क्लिक कराईं.  बता दें कि  सूरज और सलमान ने एक साथ कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है और फैंस सूरज-सलमान की जोड़ी के फिर से आने की बेसब्री से उम्मीद कर रहे हैं. वहीं ‘ ऊंचाई’ की स्क्रीनिंग के दौरान जैसे ही वे एक रीयूनाइट हुए तो मीडिया से बात करने के दौरान सूरज ने फैंस को गुड न्यूज भी दे दी.






फिर से साथ आएगी सलमान और सूरज की जोड़ी
सूरज और सलमान के कोलेबोरेशन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है और ‘उंचाई’ स्क्रीनिंग में, सूरज ने हिंट दे दिया कि वह आने वाले टाइम में सलमान के साथ फिर से जुड़ सकते हैं. इस जोड़ी के रीयूनियन होने के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए सूरज ने कहा, "प्रेम लौटेगा." सलमान ने कहा, "प्रेम वापस आएगा और वह सुनिश्चित करेगा कि उसकी शादी हो जाए. यहां तक ​​कि टाइट 'प्रेम की शादी' दर्ज है."


सूरज और सलमान ने एक साथ कई फिल्में की हैं
सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को उनके सबसे पॉपुलर ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर में से एक ‘प्रेम’ दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार ने सूरज के साथ ‘मैंने प्यार किया’ (1989), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है.  


ऊंचाई’ में है चार दोस्तों की कहानी
इस बीच सभी की निगाहें ‘ ऊंचाई’ की रिलीज पर टिकी हैं. अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा फिल्म में चार दोस्तों के रूप में नजर आएंगे. सूरज बड़जात्या डायरेक्शन में बनी फिल्म में  इन कैरेक्टर्स एक ट्रैक को फॉलो करते है जो बाद में एक पर्सनल, इमोशनल और आध्यात्मिक यात्रा बन जाती है. इस दौरान वे अपनी फिजिकल लिमिटेशन से लड़ते हैं और आज़ादी के सही मायने खोजते हैं. फिल्म में नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी हैं.



ये भी पढ़ें:-घरेलू हिंसा से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक....जब समाज में गलत मैसेज देने पर ट्रोल हुआ टीवी शो 'अनुपमा'