Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 अब बस खत्म होने वाला है. कल यानी 28 जनवरी को शो को उसका विनर मिल जाएगा. इस वक्त घर में बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें मुनव्वर फारुकी,अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी शामिल हैं. विक्की जैन फिनाले से करीब घर से बेघर हो गए. ऐसे में अब वो शो से बाहर आने के बाद अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आए.


रोहित शेट्टी ने खोली विक्की जैन की पोल 
विक्की जैन की पार्टी की खबर अब अंकिता लोखंडे को भी लग गई है. जी हां, बीते एपिसोड में रोहित शेट्टी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल करने शो में आए थे. इस दौरान उन्होंने फाइनलिस्ट से उनकी जर्नी को लेकर काफी तीखे सवाल पूछे, जिनके जवाब कंटेस्टेंट्स ने भी काफी समझदारी के साथ दिए. लेकिन जाते-जाते रोहित विक्की जैन की पोल खोल गए. 


रोहित ने अंकिता को बताई विक्की की पार्टी की बात 
रोहित ने बिग बॉस से कहा कि- बिग बॉस क्या मैं एक बाहर की एक बात इनके सामने कर सकता हूं. इसके जवाब में बिग बॉस बोले जैसा आपका ठीक लगे. इसके बाद रोहित शेट्टी ने अंकिता को बोला कि विक्की ने घर से बाहर आते ही पार्टी की है. विक्की ने अब तक दो पार्टियां की हैं. एक पार्टी में सना, ईशा, आयशा और एक लड़की है पता नहीं चला रहा कौन है. ये सुनते ही अंकिता की आंखे फटी रह जाती हैं. वो ऐसा रिएक्शन देती हैं कि जैसे रोहित मजाक कर रहे हों. 






पार्टी का नाम सुन अंकिता ने दिया ऐसा रिएक्शन
लेकिन रोहित कहते हैं कि- मैं कसम खा रहा हूं. मैं कलर्स की कसम खा रहा हूं. मैं खतरों के खिलाड़ी का होस्ट हूं. अपनी रोजी रोटी पर खड़ा हूं. झूठ नहीं बोला रहा हूं. 2 पार्टियां की हैं अभी तक और आज भी चल रही है शायद घर पे ही. ये सुनते ही सब हंसने लगते हैं लेकिन अंकिता कहती हैं कि- 'थप्पड़ ही खाएगा वो जोर का'. 

कल मिलेगा बिग बॉस 17 को उसका विनर 
बता दें कि, बिग बॉस 17 का ग्रैड फिनाले कल होने वाला है. शो का ग्रैंड फिनाले शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब ग्रैंड फिनाले इतना लंबा चलने वाला है. इस वक्त सभी दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर रहे हैं. अब कल पता चलेगा कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनता है.


यह भी पढ़ें : Boss 17 Grand Finale: विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी, तारीख, समय शो के ग्रैंड फिनाले तक, एक क्लिक में जान लें यहां सबकुछ