शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने धमाल मचा दिया है. कुछ समय पहले ही ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है. लोगों को उम्मीद नहीं थी कि आर्यन खान इतनी शानदार सीरीज बना पाएंगे. इस सीरीज में बॉबी देओल, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी के साथ कई सेलेब्स नजर आए हैं. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड हाल ही में शशि थरूर ने देखी है और वो इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

Continues below advertisement

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके आर्यन की तारीफ की है और इस सीरीज को बहुत शानदार बताया है. शशि थरूर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

शशि थरूर ने की आर्यन की तारीफ

Continues below advertisement

शशि थरूर ने बताया कि वो पिछले दो दिनों से सर्दी और जुकाम से परेशान हैं इस वजह से उन्हें अपने कई इवेंट्स को कैंसिल करना पड़ा. उन्होंने लिखा- 'मैं पिछले दो दिनों से सर्दी-जुकाम से जूझ रहा था, जिसके चलते कई कार्यक्रम रद्द करने पड़े. इस दौरान मेरी बहन स्मिता थरूर और स्टाफ ने मुझे आराम करने और नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) पर आई यह नई सीरीज देखने की सलाह दी. यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीजों में से एक साबित हुई है, बिल्कुल ओटीटी गोल्ड!'

शशि थरूर ने आगे लिखा- 'अभी-अभी आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म, 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' देखकर खत्म हुई, और मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं. आपको फिल्म पसंद आने में वक्त लगता है, लेकिन फिर आप पूरी तरह से इसकी गिरफ़्त में आ जाते हैं!' आगे उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा- 'एक पिता से दूसरे पिता के लिए, मैं कहना चाहता हूं: आपको बहुत गर्व होना चाहिए.'
 
बता दें शशि थरूर का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का अब दूसरा पार्ट भी आएगा. जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.