Shashi Kapoor Death Anniversary: बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) का एक लंबी बीमारी के कारण 4 दिसंबर 2017 को निधन हो गया था. शशि कपूर ने हिंदी सिनेमा जगत को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. शशि कपूर ने एक लंबे समय तक हिंदी सिनेमा के फैंस के दिलों पर राज किया है. शशि कपूर ने करीब 160 फिल्मों में काम किया था जिसमें से अधिकतर ने दर्शकों का खूब मन लुभाया. शशि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन का एक किस्सा उनके फैंस के लिए लेकर आए हैं. क्या आप जानते हैं कि शशि कपूर का असली नाम बालवीर राज कपूर था. जी हां...एक वह दौर था जब फिल्मों में आने के लिए एक्टर अपना नाम बदल लेते थे. 


शशि कपूर को हिंदी सिनेमा जगत में बेहतरीन योगदान देने के लिए भारत सरकार की तरफ से 2011 में पद्मभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. शशि कपूर को दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2014 से भी सम्मानित किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं शशि कपूर जैसे लीजेंड एक्टर के जीवन में वो दौर भी आया था जब उन्हें अपनी पत्नी के गहने बेचने पड़ गए थे. शशि कपूर बेहतरीन फिल्में दे रहे थे लेकिन एक समय आया जब चमकते सितारे के करियर पर ग्रहण लग गया था. शशि कपूर को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था. 


फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था तो पैसों की तंगी होनी शुरू हो गई. शशि कपूर उस समय काफी परेशान रहते थे. शशि कपूर ने मुश्किल समय में अपनी नाव पार लगाने के लिए सबसे पहले अपनी फेवरेट स्पोर्ट्स कार बेची थी. वहीं उनकी पत्नी जेनिफर कैंडल ने अपने सारे गहने बेच दिए थे. शशि कपूर के मुश्किल दौर के बारे में उनके बेटे कुनाल कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. कुनाल ने बताया था कि जल्द ही वो समय भी बीत गया और 70 के दशक में एक बार फिर शशि कपूर का सितारा चमका औऱ उनके आगे सब सितारों ने फीका पड़ना शुरू कर दिया. 


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma Show Comedy Video: Vicky Kaushal ने कपिल शर्मा को बताया था 'छिछोरा', कॉमेडियन बोले- हम पछता रहे 


Actresses Remained Unmarried After Breakup: प्यार में टूटा दिल तो नहीं रचाई शादी, ब्रेकअप के बाद कुंवारी ही रहीं ये एक्ट्रेसेस