Actresses Remained Unmarried After Breakup: प्यार में टूटा दिल तो नहीं रचाई शादी, ब्रेकअप के बाद कुंवारी ही रहीं ये एक्ट्रेसेस
तब्बू बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. कई फिल्मों में शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली तब्बू अनमैरिड हैं. उनका नाम नागार्जुन और साजिद नाडियाडवाला संग जुड़ा था, लेकिन कोई भी रिश्ता मुकम्मल नहीं हुआ. उसके बाद तब्बू ने कभी शादी नहीं की.
नरगिस फाकरी एक्टर उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. टूटे दिल के साथ नरगिस आज तक कुंवारी हैं.
परवीन बॉबी 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री थीं. उनका नाम महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी के साथ जुड़ा. लेकिन किसी के साथ भी परवीन बॉबी का रिश्ता नहीं चला. 50 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर जाने वाली परवीन बॉबी भी टूटे दिल के साथ हमेशा कुंवारी रहीं.
सुरैया गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा थीं. वह देव आनंद से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं. अपनी किताब में सुरैया ने लिखा है कि वह सिर्फ देव आनंद के कारण ही किसी और से शादी नहीं कर पाईं.
रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. वह 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं. रानी का नाम अपने को-एक्टर रहे रवि किशन के साथ जुड़ा था. हालांकि दोनों ने कभी इस तरह की बातों को तवज्जो नहीं दी. 46 साल की रानी चटर्जी ने अभी तक शादी नहीं की है.