Shanaya Kapoor OTT Debut: संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही काफी चर्चाओं में रहती हैं. शनाया की बिना किसी फिल्म और ओटीटी सीरीज के ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस अब बेसब्री से स्टारकिड के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब शनाया के ओटीटी डेब्यू की खबर आई है. दरअसल खबरे हैं कि शनाया जल्द ही करण जौहर की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. ये करण जौहर की फ्रेंचाइजी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का तीसरा पार्ट होगा.


ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी में शनाया कपूर
पिंकविला की खबर के अनुसार, करण जौहर डिज्नी+हॉटस्टार के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म फ्रेंचाइजी को अब एक वेब सीरीज में बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस प्रोजेक्ट पर अभी राइटिंग का काम चल रहा है. इसमें शनाया कपूर को फाइनल किया गया है वहीं इसके साथ ही मेकर्स और नए चेहरों की तलाश भी कर रहे हैं.






मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म से इंडस्ट्री में रखने जा रहीं कदम
शनाया मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' से एंटरटेन इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. ये फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी, हालांकि अब इसकी लीड एक्ट्रेस के रूप में शनाया को चुन लिया गया है. इस फिल्म में शनाया के अपोजिट एक्टर रोशन मेका नजर आएंगे.


फिल्म से सलमा आगा की बेटी भी करेंगी डेब्यू
वृषभा में शनाया को एक्टर रोशन मेका के अपोजिट कास्ट किया गया है. इस भव्य एक्शन एंटरटेनर फिल्म में शनाया का‌ किरदार कुछ ऐसा है कि वो भूतकाल और वर्तमान काल की एक अहम कड़ी के रूप में सामने आती हैं. शनाया के अलावा इस फ़िल्म के ज़रिए गुज़रे ज़माने की एक्ट्रेस सलमा‌ आगा की बेटी और एक पॉप गायिका के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली जाहरा एस. ख़ान भी एक पैन इंडिया कलाकार के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री लेंगी. जाहरा फिल्म में एक योद्धा के रूप में कई एक्शन सीन्स भी करती दिखाई‌ देंगी.


यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty: करियर के शुरुआती दिनों में फुटपाथ पर सोए, सुसाइड का भी आया ख्याल, बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' की स्ट्रगल स्टोरी सुन दहल जाएंगे