Ameesha Patel With Anil Sharma: फिल्म 'गदर 2' को लेकर जहां एक ओर फैंस काफी एक्साइटेड हैं वहीं दूसरी ओर इसकी लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी खासी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही अमीषा पटेल ने 'गदर 2' के डायरेक्टर पर अनप्रोफेशनल तरीके से काम करने और पैसे ना देने के आरोप लगाए थे. अब इसके उलट अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा के साथ एक पिक्चर शेयर की है. जिसमें अनिल, अमीषा पटेल के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. ऐसे में दोनों ही हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस पिक्चर को अमीषा ने शेयर किया है. जिसमें उनका कैप्शन काफी चौंकाने वाला है.

अनिल शर्मा के साथ क्लोज नजर आईं अमीषा पटेलकुछ समय पहले ही अमीषा पटेल ने गदर 2 के डायरेक्टर पर आरोप लगाने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि अनिल के साथ ही उनकी एक पिक्चर अब चर्चाओं मे है. दरअसल हाल ही में अमीषा पटेल ने एक पिक्चर शेयर की है जिसमें अमीषा पटेल अनिल शर्मा के साथ काफी क्लोज बैठे नजर आ रही हैं. अनिल ने अमीषा के दोनों कंधे पर हाथ रखा है और वो अमीषा को देखते हुए हंस रहे हैं. जबकि अमीषा सामने की ओर देख रही हैं. इस पिक्चर में अमीषा ऑफ व्हाइट टी-शर्ट और पिंक पैंट में दिख रही हैं तो अनील ने ब्लैक टी शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ रहे हैं. अमीषा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दोनों को इतने क्लोज देखना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था.

कैप्शन देख फैंस हुए सरप्राइजसबसे दिलचस्प बात इस पोस्ट में अमीषा का कैप्शन है. दरअसल इस पिक्चर को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए अमीषा ने कैप्शन लिखा, 'अनिल शर्मा के साथ पूरा दिन ऑफिस में बिताया. वो एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्हें मैं 24 साल से जानती हूं और रिस्पेक्ट भी करती हूं. खैरियत गाना उनके और पूरी टीम के साथ देखा और एंजॉय किया.' अमीषा ने इसके साथ ही हार्ट और हाथ जोड़ते हुए इमोजी कैप्शन में दिया है.

यह भी पढ़ें: Meena Kumari की बायोपिक बनने से पहले ही मुश्किलों में फंसी, बेटे ने उठाया एतराज, कहा- वो मेरे पेरेंट्स के...