Shaitaan Box Office Collection Worldwide: आर माधवन और अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'शैतान' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही ऑडियंस को एक्साइटेमेंट से भर दिया था और अब आखिरकार फिल्म 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'शैतान' रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में छा गई है जिसका सबूत फिल्म का ताबड़तोड़ कलेक्शन है.


'शैतान' को ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही दुनिया भर में 20 करोड़ से ज्यादा नोट छाप लिए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 22.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है. महज 60-65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने एक दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अपनी एक-तिहाई लागत निकाल ली है.






घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा 'भोला' का रिकॉर्ड
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' का जादू लोगों के सिर पर सवार दिखाई दे रहा है. फिल्म एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों का कारोबार कर रही है. फिल्म ने पहले दिन भारत में ही 14.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी और इसी के साथ अजय देवगन वे अपनी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'भोला' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11.2 करोड़ रुपए कमाए थे.  


क्या है फिल्म की कहानी?
'शैतान' एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जो गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है. फिल्म कबीर (अजय देवगन) की कहानी है जो अपनी फैमिली के साथ वेकेशन के लिए फार्म हाउस जाता है और इस दौरान एक अजनबी को अपने फार्म हाउस पर पनाह देने की गलती कर देता है. अजनबी शख्स कबीर की बेटी को अपने वश में कर लेता है और यहीं से कहानी का असल प्लॉट शुरू होता है.


ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 2: ''शैतान'' ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही! दूसरे दिन भी करेगी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन