Shaitaan Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' थिएटर्स में खूब हंगामा मचा रही है. हॉरर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म के रिलीज होते ही दर्शक सिनेमाघरों पर टूट पड़े हैं. फिल्म ने जहां पहले दिन दमदार ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का शानदार कमाई कर रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपए का धांसू कलेक्शन किया था. वहीं अब दूसरे दिन की शुरुआती रिपोर्ट में भी फिल्म का जलवा बरकरार है. फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलता नजर आ रहा है और फिल्म ने अब तक 18.25 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार कर लिया है. 






एडवांस बुकिंग में 'शैतान' का जलवा
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. शायद यही वजह है कि 'शैतान' ने दूसरे दिन के एडवांस बुकिंग में ही लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कुल 1,95,460 टिकटों की बिक्री कर ली था और 4.91 करोड़ रुपए कमा लिए थे. फिल्म 'शैतान' गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है, जिसमें अजय और माधवन के साथ ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.


अजय देवगन का वर्कफ्रंट
'शैतान' के जरिए अजय देवगन ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी एंट्री ली है. इसके बाद अजय देवगन एक के बाद एक कई फिल्मों के साथ थिएटर्स में दस्तक देने वाले हैं. अभी एक्टर के पास 'मैदान', 'रेड 2', 'सिंघम अगेन' और 'औरों में कहां दम था' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: Miss World 2024 Live: सिर्फ हीरों से जड़ा ताज ही नहीं, मिस वर्ल्ड पेजेंट को मिलते हैं करोड़ों रुपए और ये सुविधाएं, जानें सारी डिटेल्स