Shaitaan Box Office Collection Day 6: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' थिएटर्स में छा गई है. 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ये फिल्म एक एक्श-थ्रिलर है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस हुआ विदेश, 'शैतान' हर जगह अपना दबदबा बनाए हुए है. अपने 6 दिनों के साथ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़ और पांचवें दिन 6.5 करोड़ रुपए कमाए थे. अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 6.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.






'शैतान' ने 'दृश्यम' को पछाड़ा
'शैतान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 74.00 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'दृश्यम' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 67.13 करोड़ रुपए है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट साबित हुई थी. वहीं 'शैतान' ने 6 दिनों के कलेक्शन के साथ इसे मात दे दी है.


'शैतान' वर्ल्डवाइड भी अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के काफी करीब है. फिल्म अब तक 96 करोड़ कमा चुकी है.


अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन के पास इस वक्त कई फिल्में हैं जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मैदान और औरों में कहां दम था अप्रैल में ही रिलीज हो जाएगी. इसके बाद रेड 2 और सिंघम अगेन जैसी फिल्में इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा उनकी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ये फिल्म 1 मई, 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने की फिल्म 'हनुमान' की तारीफ, सामने आई तेजा सज्जा और प्रशांत वर्मा से मुलाकात की तस्वीरें