Suhana Khan Agastya Nanda Dating Truth: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेटिंग की खबरें बी टाउन में छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों यंग स्टार्स एक दूसरे के प्यार में हैं और जल्द ही एक साथ फिल्मों में शुरुआत करने जा रहे हैं.


सुहाना को फैमिली से पार्टनर कहकर मिलवाया था
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त्य और सुहाना डेटिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के सेट पर मिले थे.  रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने ये भी बताया है, "अगस्त्य ने कपूर फैमिली के क्रिसमस ब्रंच में परिवार के सभी मेंबर्स से सुहाना को अपने पार्टनर के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया था."






श्वेता बच्चन ने दी रिश्ते को मंजूरी
रिपोर्ट के मुताबिक, जोड़ी ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के सेट पर एक साथ काफी समय बिताया, इस वजह से उनकी बॉन्डिंग हो गई और फिर दोनों की डेटिंग भी शुरू हो गई. हालांकि, अगस्त्य और सुहाना का अभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने का प्लान नहीं है, लेकिन प्रोडक्शन हाउस के ज्यादातर लोगों को दोनों के रिलेशन के बारे में अगस्त, 2020 में ही पता चल गया था. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी कहा कि अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन नंदा "सुहाना से प्यार करती हैं" और "रिश्ते को मंजूरी भी दे दी है." , हालांकि न तो अगस्त्य और न ही सुहाना ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन दिया है.


द आर्चीज़’ से डेब्यू कर रहे हैं सुहाना, अगस्तय और खुशी
सुहाना खान, श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर, और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य सभी एक साथ ज़ोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. अगस्त्य नव्या नवेली नंदा के भाई और श्वेता नंदा के बेटे हैं. ‘द आर्चीज़’ में वेदांग, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा भी प्रमुख कलाकारों में शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, अगस्त्य आर्ची एंड्रयूज का किरदार निभाएंगे, जबकि खुशी और सुहाना बेट्टी और वेरोनिका का किरदार निभाएंगी.


ये भी पढे़ं: Tamannaah Bhatia ने गोवा में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस बोले- 'कहां है विजय वर्मा'