Shahrukh Gauri Hosted party for Ed Sheeran: पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर, सॉन्ग राइटर एड शीरन इन दिनों भारत आए हैं. मुंबई में शाहरुख खान और गौरी खान ने एड शीरन के लिए अपने घर 'मन्नत' में पार्टी रखी. शाहरुख ने एड को अपना सिग्नेचर पोज सिखाया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एड ने सेलिब्रिटीज को गाने भी सुनाए और गौरी खान ने उनको थैंक्यू भी बोला.
एड शीरन ने शाहरुख-गौरी के साथ दिए पोजएड शीरन ने शाहरुख खान के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 'मन्नत' में कई सेलेब्स पहुंचे और उन्होंने एड शीरन के साथ खूब मस्ती भी की है.
एड शीरन ने बजाया गिटारइस दौरान एड शीरन ने गिटार भी बजाया और सबको एंटरटेन किया. इस दौरान फरहान खान ने भी शाहरुख और एड शीरन संग तस्वीर क्लिक कराई. इनकी फोटोज भी अब खूब वायरल हो रहा है.
जब एड शीरन पहुंचे शाहरुख-गौरी के 'मन्नत'एड शीरन ने शाहरुख खान को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में शीरन ने लिखा, 'ये वो शेप है जिससे हम साथ में प्यार फैला रहे हैं.' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस के साथ सेलेब्स भी इसपर कमेंट करते हुए इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.
गौरी खान ने तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आपका गाना सुनकर कितना मजा आया, थैंक्यू हमारे साथ एक खूबसूरत शाम बिताने के लिए.' गौरी ने इस कैप्शन में उनकी जैकेट की भी तारीफ की है जो शीरन ने आर्यन खान की नए ब्रांड की पहनी है.
फराह खान ने भी शीरन और शाहरुख वाला वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जब आपको एड शीरन और शाहरुख खान को निर्देशित करने का मौका मिलता है तो क्या आप ऐसा करते हैं?
सिंगर अरमान मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एड शीरन के साथ बॉलीवुड स्टाइल में डांस करते नजर आए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा पसंदीदा इंसान मेरे शहर में, एड शीरन.' अरमान मलिक ने एड शीरन के साथ जमकर मस्ती भी की.
जानकारी के लिए बता दें, एड शीरन एक हॉलीवुड सिंगर हैं जो समय समय पर अलग-अलग देशों में कॉन्सर्ट करते रहते हैं. उनके पसंदीदा शहरों में भारत भी है जहां आकर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ वो मस्ती करते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ और वो सभी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.