Nimrat Kaur Struggle: बॉलीवुड में कईं ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें काफी कम उम्र में ही इंडस्ट्री में नेम-फेम मिल गया. वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए लाइफ के कईं साल लगा दिए. यहां तक कि कुछ स्टार्स को 30 साल की उम्र के बाद भी संघर्ष करना पड़ा तब जाकर उन्हें कुछ फेम मिला. बॉलीवुड की एक हसीना ने भी सालों तक साइड रोल किए. फिर एक फिल्म ने इनकी किस्मत रातों-रात बदल दी और इसके बाद इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज ये इंटरनेशनल स्टार भी बन चुकी हैं. ये हसीना कोई और नहीं निमरत कौर हैं.


निमरत कौर ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत
13 मार्च 1982 को जन्मी निमरत कौर ने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. दिल्ली की रहने वाली निमरत ने अपने एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है. हालांकि उनके लिए ये मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था.निमरत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने कईं एल्बम और एड फिल्मों में काम किया था.


निमरत को पहली बार 2005 में कुमार शानू के म्यूजिक वीडियो ‘तेरा मेरा प्यार में’ दिखाई दी थीं. इसके बाद उन्होंने इसके कंपैनियन सॉन्ग ‘ये क्या हुआ’ में नजर आईं.  इसके बाद निमरत कौर को यहां में एक साइड रोल मिला और उनकी फिल्मों में शुरुआत हुई. इसके बाद अगले कुछ सालों में  निमरत ने ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं और कैमियो ही किया.


निमरत कौर को 30 साल की उम्र तक करना पड़ा संघर्ष
साल 2012 में जब वे 30 साल की हुई  तब जाकर उन्हें पेडलर्स में पहली मुख्य भूमिका नहीं मिली. इसके बाद उन्हें फाइनली इरफ़ान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी सफल फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ मिली थी. इस फिल्म की सक्सेस ने फाइनली निमरत कौर को इंडस्ट्री में पहचान दिला दी थी.




निमरत कौर ने 27-28 फिल्में क्यों की थी रिजेक्ट?
‘द लंचबॉक्स’ सुपरहिट हुई थी लेकिन निमरत कौर ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आ रही थीं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निमरत को हमेशा अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश रही. बताया जाता है कि उन्होंने अच्छी फिल्मों की चाहत में 27 से 28 फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं. इसके बाद निमरत ने अक्षय कुमार के साथ 'एयर लिफ्ट' और अभिषेक बच्चन संग 'दसवीं पास' में भी काम किया है. 




निमरत कौर हैं इंटरनेशनल स्टार
निमरत कौर को साल 2014 में मेगा हिट टीवी शो होमलैंड में सपोर्टिंग रोल मिला था. दो साल बाद, उन्हें एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में पहली लीड रोल मिला  जिसमें उन्होंने वेवार्ड पाइंस में मेन रोल्स में से एक भूमिका निभाई. 2020 मे उन्होंने ‘होमलैंड’ में लीड रोल प्ले किया. निमरत कौर का लेटेस्ट इंटरनेशलन प्रोजेक्ट एप्पल टीवी साइंस-फाई शो फाउंडेशन था.


ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने 59वें बर्थडे का मनाया जश्न, Ex वाइफ किरण राव संग काटा केक, लापता लेडीज की स्टारकास्ट भी आई नजर