Adil Khan Durrani News: बिग बॉस फेम और टीवी इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. राखी हमेशा अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में रहीं. वहीं राखी से अलग हुए उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी इन दिनों सोमी खान संग निकाह करने को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 


राखी सावंत के साथ रिश्ते पर आदिल का खुलासा


3 मार्च को आदिल खान ने बिग बॉस फेम सोमी खान के साथ गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया था, इसके बाद कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी निकाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस को शॉक्ड कर दिया था. हाल ही में आदिल ने एक इंटरव्यू से खास बातचीत में अपनी शादी के अलावा राखी सावंत के साथ रिश्ते पर भी खुलकर बात की. 


'मुझे दोबारा शादी करने का पूरा अधिकार है'


आदिल खान ने कहा कि, 'बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि मैंने दूसरी शादी कैसे कर ली? अल्हम्दुलिल्लाह मुझे दोबारा शादी करने का पूरा अधिकार है क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं और शादी कर सकता हूं. मैंने अपने परिवार की मौजूदगी में बकायदा निकाह कर लिया है. मैंने कोई गुपचुप शादी नहीं की. बिना परिवार के बंद कमरे में निकाह नहीं किया है मैंने, सोमी और मेरे परिवार दोनों की मंजूरी के साथ मैंने निकाह किया है.'






राखी के साथ शादी की बात पर आदिल ने कहा कि, 'उनकी शादी कभी राखी के साथ हुई ही नहीं थी, क्योंकि जब वह उनके साथ थीं तो पहले से ही शादीशुदा थीं.' आदिल ने राखी पर उन्हें बदनाम करने का भी आरोप लगाया और कहा कि 'किसी और से राखी की शादी हो रखी थी मुझे धोखे में रख कर उन्होंने ऐसा किया था. इसे लेकर पहले से ही कोर्ट में केस चल रहा है. वह कभी किसी को खुशी नहीं दे सकती है.'


बता दें कि आदिल खान दुर्रानी ने इसी साल 7 मार्च को सोमी खान से अपनी शादी की घोषणा की थी. सोमी खान अपनी बहन सबा खान के साथ बिग बॉस 12 का हिस्सा थीं. उस सीजन के दौरान दीपिका कक्कड़ सलमान खान के शो की विनर बनी थीं.


 


यह भी पढ़ें: 'तुम चोर हो अभिरा...', परिवार के सामने अक्षरा की बेटी को खरीखोटी सुनाएगा अरमान, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट