Shahid Kapoor Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हमेशा कुछ ना कुछ कर के फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. इस वक्त एक्टर अपनी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, आज वैलेंटाइन डे भी सेलेब्रेट किया जा रहा है. लेकिन इस वक्त शाहिद कपूर की लवली वाइफ मीरा राजपूत उनसे दूर शहर से बाहर हैं. वहीं बीवी के बाहर होते हुए एक्टर ने अपने लिए डेट ढूंढ ली है. 


बीवी मीरा के बिना किसके साथ वैलेंटाइन डे मना रहें शाहिद कपूर?
जी हां, शाहिद कपूर फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आज वैलेंटाइन डे पर एक्टर ने अपनी वाइफ मीरा का वैलेंटाइन डे विश किया और फिर अपनी डेट का खुलासा भी किया है. 


शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि- आई लव यू मीरा. क्योंकि तुम ट्रेवल कर रही हो और शहर से बाहर हो. इसलिए आज के लिए मेरी डेट ये है. इस दौरान शाहिद ने खजूर को अपनी डेट बताया और फिर उसे खा लिया है. एक्टर की ये वीडियो काफी फनी हैं जो अब खूब वायरल हो रही है. 



वीडियो में दिखा शाहिद कपूर का कूल लुक
लुक की बात करें तो, इस दौरान शाहिद कपूर ने व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई है. इस टीशर्ट के ऊपर एक्टर ने एक ब्लैक कलर की हुडी कैरी की है और उसकी केप को अपने सिर पर लगाया हुआ है. इस आउटफिट के साथ एक्टर ने सिल्वर चेन पहनी हुआ है और आंखो में ब्लैक ग्लासेस लगाए हैं. पूरे लुक में शाहिद काफी कूल और स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं, शाहिद की वाइफ मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहिद संग एक फोटो शेयर कर प्यार लुटाया है. 





थिएटर्स में धूम मचा रही शाहिद-कृति की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इस समय थिएटर्स में धूम मचा रही है. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी हैं. कृति ने फिल्म में एक रोबोट का किरदार निभाया है. इस फिल्म की लव स्टोरी काफी यूनिक है जो दर्शकों को भी पसंद आ रही हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. शाहिद ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को देखने की अपील भी की है. इस स्टोरी में एक्टर ने लिखा है हैप्पी वैलेंटाइन डे...थिएटर्स में जाकर फिल्म देखो.
 

यह भी पढ़ें:Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर करीना के साथ सैफ ने किया मोये-मोये, शाहिद, नयनतारा सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया खास दिन