Valentine's Day 2024: दुनियाभर में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इस प्यार के दिन पर हर कोई अपने पार्टनर पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है. इसमें ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्स भी अपने प्यार को स्पेशल फील करवा रहे हैं और उन्हें वैलेंटाइन डे की बधाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करीना कपूर खान का है करीना कपूर खान ने वैलेंटाइन डे मौके पर अपने लवली हसबैंड सैफ अली खान पर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में करीना ने लिखा है- मैं- हैप्पी वैलेंटाइन डे सैफू, सैफ- ओके '. इस स्टोरी के साथ करीना ने ये बताया है कि वैलेंटाइन डे विश करने पर सैफ उन्हें क्या जवाब देते हैं.
बॉबी देओल ने भी अपनी लवली वाइफ तान्या देओल के लिए इस वैलेंटाइन डे पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल की कई तस्वीरें देखने को मिली है. इस वैलेंटाइन बॉबी भी अपनी वाइफ के बिना ही हैं.
सनी देओल के बेटे करण देओल का शादी का बाद ये पहला वैलेंटाइन डे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी वाइफ पर जमकर प्यार लुटाया है और उन्हें इस प्यार के दिन की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले Arti Singh ने दिखाई मंगेतर की झलक, वैलेंटाइन डे पर यूं रोमांटिक हुआ कपल