Shahid Kapoor On Mira Rajput: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है और ये अक्सर कपल गोल सेट करते रहते हैं. फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया स्टार शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की. साथ ही पत्नी के नाम दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा.


शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा संग शेयर की शानदार तस्वीरें
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर उन बड़े सेलेब्स की लंबी लिस्ट में शामिल थे जो जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के जश्न में शामिल हुए थे. वहीं एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ फंक्शन की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में शाहिद और मीरा एक दूजे में खोए हुए नजर आ रहे हैं. जहां कबीर सिंह एक्टर ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं मीरा भी बेज कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रह हैं.



शाहिद ने पत्नी को बताया अपना हैप्पी प्लेस
पत्नी मीरा संग प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने दिल छू लेने वाला कैपशन भी लिखा. शाहिद ने अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए लिखा, “ माई हैप्पी प्लेस." वहीं ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट में मोस्ट परफेक्ट कपल लिख रहे हैं.


शाहिद कपूर वर्क फ्रंट
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन के साथ देखा गया था.फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन इसके बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. अब ये घरेलू बाजार में 80 करोड़ रुपये + लाइफटाइम बिजनेस की ओर बढ़ रही है. वहीं इस साल के एंड में शाहिद कपूर रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ में दिखाई देंगे. फिल्म में उनके अपोजिट पूजा हेगड़े होंगी. इसके अलावा फैंस शाहिद को उनकी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज फर्जी के सीजन 2 में भी देखने का भी इंतजार कर रहे हैं.


पिछले महीने एक फैन इंटरेक्शन के दौरान, जब शाहिद से फ़र्ज़ी सीज़न 2 की रिलीज़ डेट के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "एआरटी बनाने में समय लगता है कचरा जल्दी बन जाता है"


यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies Box Office Collection Day 5: ‘लापता लेडीज’ का मंगल भी रहा भारी, मुश्किल से हुई मुट्टीभर कमाई, जानें- कलेक्शन