Laapataa Ladies Box Office Collection Day 5: किरण राव की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म ‘लापता लेडीज’ का रिलीज से पहले काफी बज था. फिल्म की स्टार कास्ट ने देश भर में घूम-घूमकर  इसका खूब प्रमोशन भी किया था. हालांक सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिली. फिल्म ने पहले ही दिन लाखों में कमाई की. लेकिन वीकेंड पर ‘लापता लेडीज’ की कमाई में उछाल भी देखा गया लेकिन मंडे टेस्ट में फेल होने के बाद फिल्म का मंगल भी भारी रहा है. चलिए जानते हैं ‘लापता लेडीज’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


लापता लेडीज’ को कईं फिल्मों से मिल रही टक्कर
 ‘लापता लेडीज’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने कुछ रफ्तार भी पकड़ी लेकिन वीकडेज में फिर इसकी कमाई का आंकड़ा गिर गया है. ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर नाजुक हालत में है. वहीं इसे सिनेमाघरों में पहले से धमाल मचा रही आर्टिकल 370 से लेकर लेटेस्ट रिलीज हॉलीवुड फिल्म ड्यून 2 से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है जिसके चलते ‘लापता लेडीज’ के लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो रहा है.


लापता लेडीज’ ने 5 दिनों में कितना किया कलेक्शन?
फिल्म की कमाई की बात करें तो आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 75 लाख का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन 93.33 फीसदी की तेजी के साथ फिल्म ने 1.45 करोड़ कमाए. तीसरे दिन ‘लापता लेडीज’ ने 17.24 फीसदी के उछाल के साथ 1.7 करोड़ का कारोबार किया. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में 70.59 फीसदी की गिरावट आई और इसने 50 लाख का ही कलेक्शन किया. अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लापता लेडीज’ ने रिलीज के 5वें दिन 50 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसके बाद फिल्म की 5 दिनों की कुल कमाई अब 4.90 करोड़ रुपये हो गई है.


‘लापता लेडीज’ ने कम कमाई के बावजूद वसूल ली लागत
‘लापता लेडीज’ का डायरेक्शन धोबी घाट बनाने वाली किरण राव ने किया है. इस फिल्म से किरण ने 13 साल बाद निर्देशक की कुर्सी पर कमबैक किया है. ‘लापता लेडीज’ महज 5 से 6 करोड़ में बनी फिल्म है. ऐसे में कम कमाई करने के बावजूद भी ‘लापता लेडीज’ ने अपनी लागत वसूल कर ली है.


‘लापता लेडीज’ स्टार कास्ट
‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है.


 


यह भी पढ़ें: Aamir Khan Viral Photos: 'आदिमानव' बन आमिर खान ने लिया 'भयानक' अवतार, फैंस ने पूछा-'फिल्म आ रही है या सिर्फ...'