Mira Rajput Shares Video Of Luxurious Villa In Maldives :  बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा ने हाल ही में मालदीव के रिजॉर्ट की वीडियो शेयर की हैं, जहां पिछले महीने ये कपल अपने बच्चों के साथ वेकेशन मनाने पहुंचा था. इस वीडियो में इस रिजॉर्ट की खूबसूरती को पूरी तरह से दिखाने की कोशिश की हैं. मीरा ने बताया कि ये उनकी फेवरेट जगह हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस रिजॉर्ट में एक रात गुजारने के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी? 


मीरा ने शेयर किया मालदीव के विला का वीडियो


मीरा राजपूत और शाहिद कपूर अक्टूबर के महीने में अपने दोनों बच्चों मीशा और जैन के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंचे थे. शाहिद ने इस वेकेशन की कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की थी और अब मीरा ने उस रिजॉर्ट की वीडियो शेयर की हैं जहां ये रुके थे. मीरा ने जो वीडियो शेयर किया हैं उसमें प्रकृति की गोद में बना आलीशान 'लक्जरी रिसॉर्ट, सोनवा फुशी' दिख रहा है. जिसमें सफेद रंग के मुलायम सोफे हैं सामने की तरफ एक स्विमिंग पूल है और चंद कदम दूर ही विशाल समुद्र का नीला पानी दिख रहा है. विला की रूफ पर लगी फूस इसे नेचर के और करीब ला रही हैं.  



इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, "टैप थाट ट्रेवलॉग.. पिछले महीने मालदीव में हल्की सी झपकी लेने वाली मेरी फेवरेट जगह देखिए.. ऐसा लग रहा है जैसे मैं वापस उन्हीं गर्म दिनों में नंगे पैर चलने का सपना देख रहीहूं" ये रिजॉर्ट वाकई में बहुत खूबसूरत है, जो एक प्राइवेट सी बीच पर बनाया गया है. आधिकारिक वेबसाइट के मुतबिक सोनवा फुशी में 63 लग्जरी बीचफ्रंट विला और आठ वाटर रिट्रीट हैं, जिनका साइज एक से नौ बेडरूम तक है. वीडियो से लग रहा कि ये सोनवा फुशी का 2 बेडरूम सुइट हैं जिसमें एक रात गुजारने के लिए 3,890 डॉलर यानी करीब 2.89 लाख रुपये चुकाने होंगे. 


ये भी पढ़ें:


 


First Photo: पति-पत्नी बने Rajkummar Rao और Patralekhaa, शादी के बाद नए नवेले कपल की सबसे पहली तस्वीर आई सामने


 


Aamir Khan Spotted: किरण राव से तलाक के बाद देर रात पहली पत्नी Reena Dutta के घर पहुंचे आमिर खान, सामने आईं ये तस्वीरें