Sapna Choudhary Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी फैमिली और डांस के वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं रहती हैं. हाल ही में सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू (Veer Sahu) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने काले रंग के घोड़े को कसरत कराते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सुबह का है, जब सूरज की किरणें आसमान में अपनें रंग बिखेर रही हैं. सपना का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. 

सपना चौधरी ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी हंसते हुए दिखाई देती हैं और फिर उनके पति वीर साहू दिखते हैं, जो अपने घोड़े को दौड़ा रहे हैं. सपना हरियाणवी भाषा में ही उनसे पूछती हैं कि क्या कर रहे हो इस पर वीर साहू कहते हैं "इट्स लर्निंग टाइम ऑफ सवा शेर...उसे एक्साइज दे रहा हूं" इस पर सपना पूछती हैं कि "आपकी एक्सरसाइज हो रही हैं या सवा शेर की"...इस पर वीर कहते हैं कि "दोनों की.." सपना लगातार उनकी वीडियो बनाती रहती हैं इसके बाद वीर कहते हैं "ब्यूटिफुल मॉर्निंग...ये खेत...ये रेत..." सपना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये खेत...ये रेत...ये नज़ारे और हम…' 

इस वीडियो में सपना चौधरी बिना मेकअप के नजर आ रही हैं..ये वीडियो किसी फार्म का है जहां दूर-दूर तक खेत दिखाई दे रहे हैं. सपना का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक ढाई लाख तक लाइक आ चुके हैं. सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर खासी फॉलोविंग हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 

यह भी पढ़ेंः

कौन हैं Patralekha जो बनी हैं Rajkumar Rao की दुल्हन

Patralekhaa Wedding Saree: Patralekhaa के लाल दुपट्टे में बंगाली में लिखा था ये मैसेज, Rajkummar Rao ने फोटो शेयर कर लिखा- ''तुम्हारा पति बनना सबसे बड़ी खुशी''