Shahid Kapoor Kissed Vijay Deverakonda: अमेजन प्राइम वीडियो 2024 टाइटल अनाउंसमेंट इवेंट में बॉलीवुड से लेकर साउथ सितारों ने शिरकत की. इस इवेंट में शाहिद कपूर और विजय देवरकोंडा भी शामिल हुए थे. अब दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहिद कपूर साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को किस करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही एक्टर ने विजय का शुक्रिया भी अदा किया है.


वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद कपूर स्टेज पर विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान शाहिद विजय के कंधे पर अपना सिर रखते हुए कहते हैं, 'मुझे तुम्हें बहुत प्यार देना है. ना अर्जुन रेड्डी बनी होती, ना कबीर सिंह पैदा होता. थैंक्यू विजय.' इसके बाद शाहिद कपूर विजय देवरकोंडा का माथा चूमते भी दिखाई देते हैं.






'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक थी 'कबीर सिंह'
बता दें कि शाहिद कपूर की साल 2029 में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' संदीप रेड्डी वांगा की 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक थी. अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल्स में थे. वहीं 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड किरदार में दिखाई दिए थे. 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर की, 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. 


इस वजह से शाहिद ने विजय को कहा 'थैंक्यू'
शाहिद कपूर आगे विजय से एक सवाल भी करते हैं. वे कहते हैं, 'अब जब आप यहां हैं और हम सभी अर्जुन रेड्डी के बारे में जानते हैं, तो मैं आपसे बस एक आसान सवाल पूछना चाहता हूं कि अर्जुन रेड्डी एक फैमिली मैन कैसे बन गए?' इस पर विजय ने मेकर्स की तरफ देखते हुए जवाब दिया, 'बस इतना ही तो वह मेरे पास आए! लेकिन मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई, इसलिए मैंने इसे चुन लिया.'


शाहिद कपूर और विजय देवरकोंडा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी लीड रोल में थीं. अब एक्टर अमेजन प्राइम की फिल्म अश्वथामा में दिखाई देंगे. वहीं विजय देवरकोंडा फैमिली स्टार में दिखेंगे. उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाएंगी.


ये भी पढ़ें: Bastar Box Office Collection Day 5: 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए पाई-पाई जोड़ना हुआ मुश्किल! इतने में सिमटी पांचवें दिन की कमाई