Throwback: ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच अनबन को लेकर कई दफा खबरें आ चुकी हैं. बीते दिनों भी खबर आई थी कि ऐश्वर्या ने अपने ससुराल को छोड़ दिया है और वो मायके शिफ्ट हो गई हैं. लेकिन इन सभी अफवाहों को हर बार ऐश्वर्या ने गलत साबित किया है. हांलाकि, ऐश्वर्या को अब अपनी सास जया बच्चन के साथ कम ही स्पॉट किया जाता है.


लेकिन एक समय था जब जया बच्चन अपनी बहू की तारीफ करते नहीं थकती थीं. इसी से जुड़ा आज हम आपको एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब अपनी सास की बात सुनकर ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ गए थे. 


जब सास की बात सुनकर रो पड़ी थीं ऐश्वर्या राय 
ये किस्सा सालों पुराना है जब अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी. शादी के बाद जया फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में गईं थी, जहां उन्होंने अपनी बहू को लेकर कुछ ऐसी दिल छू लेने वाली बातें कह दी थीं, जिसे सुनकर पूर्व विश्व सुंदरी काफी इमोशनल हो गईं थीं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया साइट्स पर मौजूद है.



जया ने की थी अपनी बहू की जमकर तारीफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन कहती हैं कि 'मैं एक बार फिर एक प्यारी सी लड़की की सास बन गई हूं, जिसके अंदर बहुत वैल्यूज और डिग्निटी है. मुझे उनकी स्माइल भी बहुत प्यारी लगती है. मैं आपका बच्चन परिवार में स्वागत करती हूं. मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. वहीं ऑडियंस में बैठी ऐश्वर्या अपनी सास के इस स्पीच के बाद काफी इमोशनल हो जाती हैं. वे अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं रोक पाती हैं और रो पड़ती हैं. वहीं उनके बगल में अभिषेक बच्चन भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. 


हांलाकि, ये पहली बार नहीं था जब जया ने अरनी बहू की तारीफ की हो. वो कई बार पब्लिक में ऐश्वर्या की तारीफ करती हुई नजर आ चुकी हैं. एक पुराने इंटरव्यू में जया ने कहा था कि 'वो ऐश्वर्या के साथ एक दोस्त जैसा बॉन्ड शेयर करती हैं. अगर उन्हें कोई बार बुरी लगती हैं तो वह सामने से कह देती हैं.' 


ये भी पढ़ें: Guess Who: कभी हाइट की वजह से मेकर्स इस एक्ट्रेस को नहीं देते थे काम, आज करती हैं भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज, पहचाना ?