Shah Rukh Khan At World Governments Summit 2024: शाहरुख खान आज दुबई में हो रहे वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट 2024 में शिरकत करने पहुंचे हैं. वहां उन्होंने 'टाइमलेस सक्सेस: ए कन्वर्सेशन विद शाहरुख खान' टाइटल सेशन के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की. इस दौरान किंग खान ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज भी खोले. समिट के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया कि वे अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज से पहेल ढाई घंटे नहाते हैं.
रिचर्ड क्वेस्ट से बात करते हुए किंग खान ने कहा- 'अपनी फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले, गुरुवार की शाम को मैं मुंबई में अपने घर पर, खुद को ढाई घंटे तक नहाता हूं और अपने सारे काम धो लेता हूं. इस सवाल के जवाब में कि किया शाहरुख नहाने के लिए कोई खास साबुन या तेल का इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे इस सीक्रेट का खुलासा नहीं कर सकते. '
जेम्स बॉन्ड का रोल निभाना चाहते हैं किंग खानवर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट 2024 के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि वे जेम्स बॉन्ड का रोल निभाने में इंटेरेस्टेट हैं. लेकिन एक कमी की वजह से ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा- 'मैं कोई लीजेंड नहीं हूं, मैं बॉन्ड, जेम्स बॉन्ड हूं. मैं जेम्स बॉन्ड का रोल निभाना पसंद करूंगा, लेकिन बॉन्ड का रोल निभाने के लिए मेरी हाइट बहुत छोटी है. लेकिन मैं बॉन्ड बैडी का रोल निभाने के लिए काफी ब्राउन हूं.'
एक्शन रोल्स करना चाहते थे एक्टरशाहरुख खान ने आगे ये भी बताया कि वे हमेशा से एक्शन रोल्स करना चाहते थे. वे एक ऐसा कैरेक्टर प्ले करना चाहते थे जो व्हाइट टी-शर्ट पहने हो, उनकी तरफ लड़की हो और वो बैरिटोन में बात करे. हालांकि उन्हें कभी ऐसा मौका नहीं मिला. लेकिन वे फिर भी उम्मीद का वादा करते हैं क्योंकि अपनी फिल्मों के जरिए प्यार बांटना ही उनका असल काम है.