Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर चर्चा में बने हुए है. जिसमें वो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. वहीं इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो अबू धाबी का है. यहां एक्टर हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.


अबू धाबी पहुंचे अक्षय कुमार


दरअसल अबू धाबी में आज यानि 14 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में अब अक्षय कुमार ने भी शिरकत की है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार ट्रडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.



पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में अक्षय कुमार ऑफ-व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. जो कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में एंट्री करते दिखे. प्रवेश करते समय वह मुस्कुराते दिखे। एक्टर भी उद्घाटन में मौजूद रहेंगे. बता दें कि अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का प्रस्ताव साल 2015 में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के दौरान किया गया था. जिसके बाद वहां की सरकार ने मंदिर के निर्माण के लिए जमीन आवंटित कर दी थी.


इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं अक्षय कुमार


वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आई थी. वहीं साल 2024 में अक्षय कुमार की तीन बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो वाली हैं. जिसमें 'वेलकम टू जंगल', 'बड़े मयां छोटे मियां' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं.



एक्टर ने शेयर की थी ब्रोमांस वाली फोटोज


वहीं इससे पहले वैलेंटाइन डे के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रोमांस की तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था कि, इस वैलेंटाइन डे पर रोमांस से ज़्यादा ब्रोमांस. एक्टर की ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.


बताते चलें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Basant Panchami 2024: पीली साड़ी पहन मां सरस्वती की पूजा करती नजर आईं देवोलीना, बसंत पंचमी पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें