Rajinikanth Birthday: आज साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत का जन्मदिन है. रजनीकांत आज 72 साल के हो गए हैं. रजनीकांत के जन्मदिन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. ऐसे में शाहरुख खान ने भी अभिनेता को बर्थडे विश किया. शाहरुख खान खुद को रजनीकांत का फैन बताते हैं. ऐसे में 'थलाइवा' का जन्मदिन हर तरह से एक्टर के लिए खास था. इस खास मौके पर शाहरुख ने उनके साथ अपनी एक अनदेखी फोटो को शेयर किया. बता दें, हाल ही में अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी हुई थी, जिसमें शाहरुख भी शरीक हुए थे. उसी वेडिंग एल्बम से शाहरुख ने इस तस्वीर को अपने फैन्स संग साझा किया. 


शाहरुख ने रजनीकांत के साथ शेयर की फोटो 


शाहरुख खान ने रजनीकांत के साथ फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. वे लिखते हैं, 'हमेशा सबसे कूल, स्वैग से भरपूर और विनम्र स्टार्स के स्टार, आपको स्वास्थ्यप्रद और खुशहाल जन्मदिन की शुभकामनाएं'. इस तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देख कर स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं.  तस्वीर में आप दोनों को हाथ में हाथ थामे हुए भी देख सकते हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं. पोस्ट को लाखों की संख्या में लाइक्स व हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं. 






एक यूजर ने शाहरुख की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'एक फ्रेम में दो लेजेंड्स'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'ओह क्या मोमेंट है. रजनी सर. हैप्पी बर्थडे टू थलाइवा'. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स के कमेंट्स शाहरुख के पोस्ट पर आए हैं. शाहरुख के अलावा, कमल हासन ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई. इस खास दिन पर मैं कामना करता हूं कि आप अपनी सफल यात्रा जारी रखें'. 


यह भी पढ़ें: 


ITA अवार्ड्स में ऐसे रिवीलिंग कपड़े पहनकर पहुंची...लोग कहने लगे उर्फी जावेद की बहन, देखें रिएक्शन


Ram Charan Love Story: शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं राम चरण-उपासना, जानिए इस स्टार कपल की दिलचस्प लव स्टोरी