Shah Rukh Khan ASK SRK: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में है. इसी बीच एक्टर ने फैंस को सरप्राइज देते हुए ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा. जिसमें एक बार फिर उन्होंने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए. इसके साथ ही शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.....


डंकी के लिए शाहरुख खान ने किया ये ऐलान


दरअसल शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन की शुरुआत करते ही एक फैन ने उनसे पूछा कि, सर ‘डंकी’ के लिए फ्रंट सीट बुक करूं या फिर कॉर्नर वाली ? …इसका जवाब देते हुए एक्टर ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया. एक्टर ने फैन को जबाव देते हुए लिखा, ‘भाई मेरा तो मनना है कि फिल्म हाउसफुल जाएगी.. घर से ही सोफा लेके आ जाना सीट तो नहीं मिलेगी...’ शाहरुख के इस जवाब को उनके फैंस अब काफी पसंद कर रहे हैं.



डंकी और आर्चीजकिसके लिए एक्साइटिड है शाहरुख खान


वहीं इस सेशन में शाहरुख ने ये भी खुलासा किया है कि वो ‘डंकी’ और उनकी लाडली सुहाना खान की फिल्म ‘द आर्चीज’ में से किसको लेकर ज्यादा एक्साइटिड है. जब एक फैन ने एक्टर से पूछा कि, ‘आप किसके लिए ज्यादा एक्साइटिड हैं ‘डंकी’ और ‘आर्चीज’?...तो शाहरुख खान ने कहा कि, ‘सुहाना को ‘डंकी’ से प्यार है और मुझे ‘आर्चीज़’ से…मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया है...’



शाहरुख खान ने बताया बिना टिकट कैसे देख सकते हैं ‘डंकी’


वहीं इसके अलावा एक फैन ने शाहरुख खान ने पूछा कि, ‘थिएटर में जाने के लिए कोई डंकी वे (बिना टिकट का रास्ता) है क्या हाहा #AskSRK @iamsrk..’ इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘जब मैं छोटा था तो फिल्में देखने के लिए एक प्रोजेक्शनिस्ट को पटा लेता था..आप भी इसे आज़माएं...शायद ये काम कर जाए.. लेकिन किसी को ये मत बताना कि मैंने तुम्हें ये बताया है..ये हमारा सीक्रेट है..#डंकी..’



अपनी परेशानियों से यूं निपटते हैं शाहरुख खान


इसके अलावा एक फैन ने एक्टर से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल किया. उसने पूछा कि, ‘वो कौन सा वक्त था जब शाहरुख सबसे ज्यादा चिंता में थे..और आपने अपनी घबराहट से कैसे निपटे..?’ इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘मैं शांत रहकर इससे निपटता हूं..इसके साथ ही थोड़ा लिखता हूं और बच्चों के साथ वक्त बिताता हूं...’



ये भी पढ़ें-


Kartik Aaryan Birthday: ये शख्स रखता है कार्तिक आर्यन के पैसों का हिसाब-किताब, रेस्टोरेंट में ज्यादा बिल आ जाए तो तुरंत आता है मैसेज