Shah Rukh Khan Health Update: 22 मई यानी आज बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख ख़ान को लेकर बड़ी खबर आई. शाहरुख को डीहाइड्रेशन की शिकायत हुई और दोपहर करीब 1 बजे अमहदाबाद के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान भी अस्पताल पहुंच चुकी हैं, वहीं जुही चावला अपने हसबैंड जय मेहता के साथ अस्पताल पहुंची. सुपरस्टार की तबीयत के बारे में जैसे ही खबर सोशल मीडिया पर आई फैंस को फिक्र होने लगी.


सभी जानते हैं कि शाहरुख ख़ान की एक तगड़ी फैन फॉलोविंग है और सोशल मीडिया पर उनके फैन की पूरी आर्मी चलती है. अपने फेवरेट एक्टर की सेहत के बारे में ऐसी खबर सुनी तो फैंस परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआ मांगने लगे.


शाहरुख ख़ान की तबीयत पर फैंस का रिएक्शन
एक्टर शाहरुख ख़ान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शाहरुख ख़ान की तबीयत गर्मी के कारण बिगड़ी और दोपहर करीब 1 बजे उन्हें भर्ती कराया गया. केडी अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात की गई जिससे ज्यादा अफरा-तफरी ना मचे.


शाहरुख ख़ान मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे क्योंकि केकेआर-एसआरएच के बीच क्वालीफायर मैच खेला जा रहा था. केकेआर की जीत हुई और शाहरुख काफी खुश नजर आ रहे थे. बाद में शाहरुख ख़ान आईटीसी नर्मदा होटल में ठहरे और आज दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई. 












शाहरुख ख़ान ग्लोबल स्टार हैं तो जाहिर सी बात है उनकी फैन फॉलोविंग करोड़ों और अरबों में होगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जब शाहरुख ख़ान की हेल्थ को लेकर खबर आई तो फैंस का परेशान होना लाजमी था. वैसे तो हजारों कमेंट्स हैं जिनपर ज्यादातर फैंस उनसे जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसमें ज्यादातर लोगों ने शाहरुख को जल्द ठीक हो जाने के लिए ट्वीट किया है.






बता दें, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ख़ान जैसे ही अस्पताल में भर्ती हुए उनके करीबी अस्पताल पहुंचने लगे. शाहरुख ख़ान की वाइफ गौरी ख़ान भी अस्पताल पहुंची. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौरी कितनी परेशान नजर आ रही हैं. 


यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Health Update: अभी भी हॉस्पिटल में हैं शाहरुख ख़ान, डिस्चार्ज की ख़बर ग़लत, हाल जानने पहुंचीं गौरी खान