Shah Rukh Khan Health Update:  बॉलीवुड के सिरमौर शाहरुख ख़ान डीहाइड्रेशन के चलते अहमदाबाद के अस्पताल में एडमिट किए गए हैं. शाहरुख ख़ान को दोपहर 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अब तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. कई बड़ी हस्तियां उनका हाल जानने अस्पताल पहुंची हैं.

कई मीडिया हाउस ने रिपोर्ट की है कि किंग ख़ान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अहमदाबाद स्थित एबीपी न्यूज़ के संवाददाताओं का कहना है कि किंग ख़ान को अब तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.

जूही चावला भी पहुंचीं अस्पताल शाहरुख ख़ान का हाल जानने के लिए लोगों का तांता लग गया है. इस बीच पत्नी गौरी ख़ान भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंची हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला भी पति जय मेहता के साथ किंग ख़ान से मिलने अस्पताल पहुंची हैं. अभिनेत्री शाहरुख ख़ान से मिलकर लौट चली हैं. उनका अस्पताल से निकलते हुए वीडियो भी सामने आया है.

केकेआर को सपोर्ट करने स्टेडियम गए थे किंग ख़ानमंगलवार को केकेआर-एसआरएच के बीच क्वालीफायर मैच खेला गया था. ऐसे में शाहरुख ख़ान अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. उन्हें बेटे अबराम और बेटी सुहाना ख़ान के साथ टीम को चीयर-अप करते देखा गया था. इसके बाद एक्टर के डीहाइड्रेशन की चपेट में आने की खबर आई जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा.

फिल्म 'किंग' में दिखेंगे एक्टरवर्कफ्रंट पर शाहरुख ख़ान अब फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में दर्शकों को उनका डॉन वाला अवतार देखेने को मिल सकता है. आखिरी बार एक्टर फिल्म 'डंकी' में नजर आए थे. ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें:शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन के चलते अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुए एडमिट