Dunki: शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म कल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. जहां फैंस किंग खान की इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं तो वही बॉलीवुड के कईं सेलेब्स भी शाहरुख खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर नोट लिखकर अपना उत्साह भी जाहिर कर रहे हैं.


‘डंकी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं सुनील शेट्टी
शाहरुख खान के फैंस का फाइनली इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि ‘डंकी कल रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म की रिलीज को लेकर तमाम सेलेब्स भी बेहद एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने टीम ‘डंकी’ के लिए एक नोट  भी लिखा है कि वे इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुनील शेट्टी ने लिखा, “शाह…राजू सर…यह यकीनन मेरे लिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो है, डंकी के मैजिक को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता, पूरी कास्ट और क्रू के लिए, ब्रेक ए लेग! सिनेमाघरों में चियर और तालियाँ गूंजने दें.”


वहीं सुनील शेट्टी की एक्साइटमेंट से खुश होकर शाहरुख खान ने उनके नोट पर रिएक्शन दिया और कहा, “थैंक्यू अन्ना, लव यू और मुझे उम्मीद है कि आप थिएटर में कहानी के साथ हंसेंगे और रोएंगे जैसा कि हमेशा राजू सर की फिल्मों के साथ होता है. जोरदार हग."


 






सिद्धार्थ आनंद को भी ‘डंकी’ का इंतजार
 सुनील शेट्टी के बाद फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद ने भी बड़े पर्दे पर फिल्म देखने की एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नोट लिखा है. अपने नोट में,सिद्धार्थ ने लिखा, “कभी-कभार ही ऐसी फिल्म आती है जिसमें ऐसे दिग्गज एक साथ आते हैं जो अपने खेल और प्रतिभा के शिखर पर होते हैं और राजू हिरानी सर, मैं इसका सबसे ज्यादा इंतजार कर रहा हूं. मैं कल मूवी थियेटर में हंसने, रोने, खुश होने और डांस करने के लिए तैयार हूं! यह सिनेमा है!


 






रितेश देशमुख ने फर्स्ट डे शो के बुक किए टिकट
वहीं रितेश देशमुख भी डंकी के लिए क्रेजी दिखे. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैंने पहले ही कल रिलीज होने वाली साल की अपनी पसंदीदा फिल्म के लिए अपने टिकट बुक कर लिए हैं… हर तरह से मेरा पसंदीदा @iamsrk… वो भी राजू हिरानी की फिल्म में... क्रिसमस की छुट्टियाँ मनाने का क्या तरीका है!!! #Dunki,''


 






राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट की है 'डंकी'
'डंकी' का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं. इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों के लंदन जाने के सपने पर बेस्ड है. 


ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Shilpa Shetty परिवार के साथ पहुंची उदयपुर, पति राज के साथ अड़िंदा पार्श्र्वनाथ मंदिर में किए दर्शन