Vikrant Massey Wife Sheetal Thakur: पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर जल्द ही मां बनने वाली हैं. शीतल इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.


प्रेग्नेंसी में विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर के सूजे पैर


हाल ही में शीतल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम से सूजन भरे पैरों की तस्वीर शेयर की है. इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस के पैर काफी सूजे हुए लग रहे हैं. शीतल ने थोड़ी राहत के लिए अपने पैरों को गर्म पानी में रखा हुआ है. एक्ट्रेस ने सूजे हुए पैर के साथ कैप्शन में लिखा- 'अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं'.




इससे पहले 12 दिसंबर को शीतल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेबी शॉवर पार्टी की फोटोज पोस्ट कीं. बेबी शॉवर पार्टी के लिए उन्होंने एक खूबसूरत वन हरे रंग की स्ट्रैपी स्लिप ड्रेस पहनी थी,  उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग्स के साथ पूरा किया. बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर अपने पहले बच्चे से मिलने के लिए दिन गिन रहे हैं. 


24 सितंबर को विक्रांत-शीतल ने की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस 


इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इसके लिए उन्होंने अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'हम उम्मीद कर रहे हैं! बेबी 2024 में आ रहा है'. विक्रांत की वाइफ शीतल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 


 


विक्रांत और शीतल की लव स्टोरी की बात करें तो वे एएलटी बालाजी के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे और इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 19 फरवरी, 2022 को इस कपल ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया. 


 


 


यह भी पढ़ें:  Year Ender 2023: उर्फी जावेद की नकली गिरफ्तारी से लेकर सांप जहर सप्लाई केस में एल्विश यादव का नाम आने तक, इस साल सुर्खियों में रहें ये टीवी स्टार्स