Shah Rukh Khan 58th Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंग खान का बर्थडे है तो ये फैंस के लिए भी किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर फैंस ‘डंकी’ स्टार को जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. यहां तक ​​कि अजय देवगन, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जूही चावला, सोनू सूद, सहित कईं सेलेब्स ने भी किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी है.


अजय देवगन ने ‘जवान’ से SRK की तस्वीर शेयर कर विश किया बर्थडे
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘जवान’ से शाहरुख खान की एक तस्वीर शेयर कर किंग खान को बर्थडे विश किया. इसके साथ ही एक्टर ने लिखा, “जवान होने का यह एक और शानदार और शानदार साल है! जन्मदिन मुबारक हो @iamsrk।”


 






काजोल ने यूं किया शाहरुख खान को विश
वहीं काजोल ने लिखा, "आपको आगे के लिए एक सुपरकैलिफ़्रैन्जिलिस्टिक साल की शुभकामनाएं... मुझे पता है कि यह एक अच्छा साल  होगा! @iamsrk."




कियारा-सिद्धार्थ ने भी शाहरुख खान को बर्थडे की दी बधाई
वहीं  कियारा आडवाणी ने किंग खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे किंग, ढेर सारा प्यार.” सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने शाहरुख के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक हो @iamsrk सर! प्रकाश बनाए रखना. हमेशा बड़ा प्यार और सम्मान.”






करीना कपूर ने किंग खान को जन्मदिन की दी बधाई
करीना कपूर खान ने भी किंग खान पर प्यार लुटाया. करीना ने इंस्टा स्टोरी पर शाहरुख खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पीएस्ट बर्थडे किंग खान, आप हमेशा ऐशे ही शाइन करते रहें.”




जूही चावला ने शाहरुख के जन्मदिन पर अपनी दोस्ती की सेलिब्रेट
शाहरुख के साथ राजू बन गया जेंटलमैन, डर, यस बॉस, डुप्लिकेट, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी सहित कई फिल्में करने वाली एंक्ट्रेस जूही चावला ने भी खास अंदाज में किंग खान को बर्थडे विश किया, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ अपनी सालों की दोस्ती पर बात की. जूही ने अपनी पिछली फिल्मों की कई तस्वीरें शेयर करते हुए, एक मजेदार कैप्शन लिखा, "दोस्ती के लिए 500 पेड़, जो शब्दों से परे है... समय से परे.... और कभी-कभी मेरी समझ से परे है (हंसते हुए इमोजी)। .!!! जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख....!!! जय और जूही का ढेर सारा प्यार.”


 





एटली ने किंग खान को यूं विश किया बर्थडे


ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने किंग खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे सबसे प्यारे @iamsrk सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लव यू सर," वहीं जवान एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी किंग खान के एक साथ अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, "सबसे अच्छे लोगों को सबसे खुश और हेल्दी जन्मदिन, ”


 










इनके अलावा राज कुंद्रा, सोनू सूद, सोफी चौधरी और कईं अन्य सेलेब्स ने भी किंग खान को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं. 


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से लेकर गीता बसरा तक, करवाचौथ मनाने Anil Kapoor के घर पहुंचीं ये बॉलीवुड हसीनांए, देखें तस्वीरें