Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से लेकर गीता बसरा तक, करवाचौथ पर सोल्हा श्रृंगार कर Anil Kapoor के घर पहुंचीं थीं ये बॉलीवुड हसीनांए, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की मैरिड एक्ट्रेसेस आज करवाचौथ मना रही हैं. शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, गीता बसरा जैसी एक्ट्रेसेस ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है और हाथों पर अपने पिया के नाम की मेहंदी भी लगाई है.
हर साल की तरह इस बार भी कई एक्ट्रेसेस करवाचौथ की पूजा करने के लिए अनिल कपूर के घर पहुंचीं हैं. शिल्पा शेट्टी, गीता बसरा, कृषिका लुल्ला और आकांक्षा मल्होत्रा एक्टर के घर पहुंच गई हैं.
करवाचौथ की पूजा के लिए शिल्पा शेट्टी पिंक कलर की साड़ा पहने दिखाई दीं. हाथों में भरी-भरी चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और हैवी जूलरी के साथ एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान उनका हाथ में पूजा की थाली भी दिखाई दीं.
एक्ट्रेस आकांक्षा मल्होत्रा भी करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंच गई हैं. पूजा के लिए वे लाल बनारसी साड़ी पहने दिखाई दीं. हाथों में लाल चूड़ियां और हैवी जूलरी के साथ मांग में सिंदूर लगाए वे काफी स्टनिंग लग रही थीं.
गीता बसरा ने करवाचौथ के लिए चेरी रेड साड़ी पहनी. इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया और लाइट जूलरी पहनी. हाथों में पूजा की थाली लिए एक्ट्रेस कैमरे को पोज देती भी दिखाई दीं.
कृषिका कुल्ला के करवाचौथ लुक की बात करें तो वे गोल्डन एंड रेड साड़ी में नजर आईं. हैवी वर्क साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया और अपने लुक को जूलरी बिंदी और सिंदूर के साथ कंपलीट किया. उनके हाथ में एक गोल्डन पोटली बैग भी दिखाई दी.
इस दौरान शिल्पा शेट्टी और आकांक्षा मल्होत्रा एक साथ पोज देती भी दिखीं. बता दें कि शिल्पा और आकांक्षा एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.