Hamara Dil Aapke Paas Hai Fact: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को इंडस्ट्री में बेहतरीन अदाकार के साथ हुस्न की मल्लिका का भी खिताब मिला है. ऐश्वर्या ने अपने करियर में जो भी फिल्में कीं सभी में यादगार रोल निभाए. लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं. जो लीड एक्ट्रेस ना होते हुए भी फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ (Hamara Dil Aapke Paas Hai) में ऐश्वर्या पर भारी पड़ गई थीं. इस बात का खुलासा दिवंगत फिल्ममेकर सतीश कौशिश (Satish Kaushik) ने किया था.

ऐसे हुई थी सतीश कौशिक से गलत कास्टिंगदरअसल, जब सतीश कौशिक साल 2000 में फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ बना रहे थे. तो उन्होंने इसमें अनिल कपूर के साथ ऐश्वर्या राय को मेन लीड लिया था. वहीं फिल्म में ऐश्वर्या की बहन का रोल निभाने के लिए सतीश कौशिक ने दमदार एक्ट्रेस मीता विशिष्ठ को कास्ट किया था. लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या और मीता का फिल्म शूट होने लगा तो सतीश को ये एहसास हुआ कि उन्होंने ये गलत कास्टिंग कर ली है. इस बात का खुलासा उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर किया था.

मीता की जगह इस एक्ट्रेस को किया गया कास्टसतीश ने आगे बताया कि, ‘जैस ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ मैंने तुरंत शूटिंग रोकी और मीता से माफी मांगते हुए कहा कि मीता मुझे माफ कर दो मुझसे एक बड़ी गलती हो गई है. मैंने तुम्हें फिल्म में गलत कास्ट कर लिया. क्योंकि मुझे फिल्म में ऐश के सामने एक स्वीट पर्सनेलिटी वाली लड़की चाहिए थी. जैसे ही मैंने मीता को ये बताया तो उन्होंने भी यही बोला कि मुझे भी यही लग रहा था. फिर हम दोनों ने साथ मिलकर उस रोल के लिए तनाज को कास्ट किया.’ बता दें कि मीता को फिल्म के सेट से विदा करने से पहले सतीश कौशिक ने उनके लिए एक ग्रैंड पार्टी भी रखी थी.

बताते चलें कि सतीश कौशिक ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका निधन इसी साल 9 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. इस बात की जानकारी उनके खास दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी थी.

यह भी पढ़ें-

लुक, स्टाइल और एक्टिंग हर चीज में बॉलीवुड स्टार्स को मात देते हैं Diljit Dosanjh, देखिए ‘चमकीला’ एक्टर की किंग वाली लाइफ की एक झलक