Jennifer Winget On Divorce: जेनिफर विंगेट टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं. उन्होंने फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में महज 12 साल की उम्र में काम किया था. जेनिफर ने टीवी शो दिल मिल गए, बेहद, कहीं तो होगा और बेपनाह जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. फिलहाल वो अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. टीवी शो के सेट पर ही उनकी मुलाकात करण सिंह ग्रोवर के साथ हुई थी. जिसके बाद 2012 में वो उनके साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. अब सालों बाद जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर के साथ हुए अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वो किसी की भी गलती नहीं थी.



करण से तलाक पर जेनिफर ने कही ये बात
करण सिंह ग्रोवर के साथ हुए तलाक पर जेनिफर ने बॉलीवुड बबल से हुई बातचीत में कहा, 'मुझे विश्वास है कि हम दोनों इसके लिए तैयार नहीं थे. ये सिर्फ वो (करण सिंह ग्रोवर) या मैं नहीं थी. हम दोनों वो कदम उठाने के लिए तैयार नहीं थे. हम इतने लंबे समय से दोस्त थे. हम हर बार जब भी मिलते थे तो घर में धूम मचा देते थे, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण समय था.'







जेनिफर विंगेट वर्कफ्रंट
जेनिफर विंगेट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'कोड एम सीजन 2' में नजर आई थीं. जो हिट साबित हुई थी.

बिपाशा के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं करण
करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफर के साथ तलाक के बाद 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा बसु के साथ शादी कर ली थी. शादी के 7 साल बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ. अब कपल पैरंटहुड एंजॉय कर रहा है.


यह भी पढ़ें: 'कुछ भी दिखा दिया', Randeep Hooda की फिल्म पर भड़की स्वास्तिका मुखर्जी, खुदीराम बोस और भगतसिंह पर कही ये बात