Malaika Is Older Than Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके अलावा वे अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई देती हैं. मलाइका और अर्जुन कपूर की उम्र के बीच 12 साल का फर्क है और इसे लेकर लोग उन्हें अक्सर ट्रोल भी करते रहते हैं. लेकिन न तो मलाइका और न ही अर्जुन को किसी की किसी सोच से फर्क पड़ता है और दोनों आपस में बेहद खूबसूरत रिश्ता शेयर करते हैं.


अब मलाइका अरोड़ा अपनी एक पुरानी वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल इस वीडियो में साजिद खान मलाइका और उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान का इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वे मलाइका से पूछते हैं कि अरबाज उनसे उम्र में दो साल छोटे हैं तो ऐसे में वे कैसा महसूस करती हैं. इस पर मलाइका उन्हें जवाब देती हैं कि वे उन्हें अच्छा लगता है.






सोशल मीडिया पर कंफ्यूज हुए फैंस
अब लोग हैरत में इसलिए पड़ गए हैं क्योंकि विकीपीडिया पर अरबाज खान की उम्र 55 साल दिखाई जा रही है, तो ऐसे में सवाल ये है कि अगर मलाइका अरबाज से दो साल बड़ी हैं तो इस हिसाब से तो उनकी उम्र 57 साल है.  हालांकि विकीपीडिया मलाइका की उम्र 49 साल बता रहा है. ऐसे में फैंस कंफ्यूजन में हैं कि आखिर सच क्या है. ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'अगर ये 57 साल की हैं तो ओह माई वाव ये हॉट हैं.'



एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया, 'तो ये 57 की हैं, मैं एज शेमिंग नहीं कर रही लेकिन मैं कंफ्यूज हूं कि आखिर ये इस उम्र में इतनी फिट कैसे हैं? गूगल पर 49 था तो मैंने सोचा की 55 का होने के बाद मुश्किल होती होगी फिट रहने में. आधार कार्ड निकलवाओ इनका, इतनी फिट.'


एक और यूजर ने कमेंट किया, 'डैम! 57 के हिसाब से ये बहुत अच्छी हैं.. कोई 30 साल के बच्चे को उनके लिए पैसे दे सकती है... और खुद को इतना फिट और दृढ़ रखने के लिए कि एक 30 साल का लड़का उससे इंट्रेंस्ड हो जाता है और उससे प्यार करता है उसे हर जगह एक ट्रॉफी की तरह दिखाओ !!!!! यू गो वुमेन...मोर पावर टू यू.'


 



चार साल से अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा और अरबाज  खान ने 1998 में एक दूसरे से शादी की थी. लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों साल 2017 में अलग हो गए. उसके बाद साल 2019 से मलाइका और अर्जुन कपूर ओपेनली एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.


ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने लाइव देखा IPL का फाइनल मैच तो लोगों ने शुभमन गिल से जोड़ा कनेक्शन, बोले- 'सारा गिल के लिए पनौती हो गई'