Animal: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन टॉक्सिक मस्कुनैलिटी को लेकर फिल्म को काफी विरोध सहना पड़ा. ऐसे में कई सितारों ने फिल्म की वकालत भी की. हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने 'एनिमल' की तारीफ करते हुए कहा था कि वो इस तरह की फिल्में करना चाहेंगी. वहीं अब एक और एक्ट्रेस ने फिल्म को सपोर्ट किया है.


एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर सरगुन मेहता ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन से बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफों के पुल बांधे और 'एनिमल' की भरपूर वकालत की. सरगुन ने कहा- 'लोग अक्सर कहते हैं कि आपकी फिल्म हमें क्या सिखाएगी? अब हमें तय करना होगा कि क्या सारे सबक सिर्फ फिल्मों से ही सीखने हैं और अगर ऐसा है तो आइए स्कूल बंद कर देते हैं. सिनेमा का आईडिया यह दिखाना है कि इस दुनिया के किसी हिस्से में क्या मौजूद है. हमारी दुनिया में भी 'एनिमल' के किरदार जैसा कोई है.'


कुछ चीजें मनोरंजन के लिए होती हैं और...
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'मैं भी महिलाओं के बारे में कुछ भी गलत नहीं सुन सकती, मैंने खुद कई पुरुषों को थप्पड़ मारे हैं. मुझे पता है कि कब हाथ उठाना है और कब नहीं. लेकिन बराबरी का मतलब यह नहीं है कि मैं इसके बारे में हर जगह बोलती हूं... कुछ चीजें मनोरंजन के लिए होती हैं और मैंने इसे ऐसे ही देखा.'


गिप्पी ग्रेवाल ने कही ये बात
वहीं एक्टर गिप्पी ग्रेवाल भी इस दौरान सरगुन के साथ मौजूद थे और उन्होंने भी रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने बॉलीवुड में सिक्खों के पोर्ट्रेयल पर बात की. उन्होंने कहा- ''एनिमल' ने पंजाब में अच्छा बिजनेस किया क्योंकि लोगों को फिल्म पसंद आई. अभी तो बहुत बदलाव हो गया है.पहले क्या होता था कि लोगों ने पंजाब सुना बहुत था, देखा नहीं था.' 


गिप्पी आगे कहते हैं, जो पंजाबी या सिख किरदार बनते थे, वो उनके खुद की इमैजिनेशन से थे. हम देखते थे और हम कहते थे कि ये कहां के पंजाबी हैं. कौन है ये लोग? अब इंडस्ट्री में बड़ा और अच्छा बदलाव आ रहा है.


ये भी पढ़ें: पूनम पांडे ने पहले फैलाई मौत की झूठी खबर, अब डिलीट की सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी सारी पोस्ट, कहा- 'सच जल्द सामने आएगा'