Sanya Malhotra on Suhani Bhatnagar Demise: दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की मौत से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है. 19 साल की उम्र में सुहानी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर ने फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी झकझोर कर रख दिया है.


सुहानी भटनागर की मौत पर सदमे में सान्या मल्होत्रा
ऐसे में दंगल की पूरी टीम भी सदमे में हैं. सोशल मीडिय पर हर कोई सुहानी को श्रद्धाजंलि दे रहा है. वहीं सुहानी की मौत की खबर पर उनकी को-स्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी गमजदा दिखीं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है.


कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'
सान्या ने लिखा कि 'मुझे भरोसा नहीं हो रही है कि ये सच है. हमारी सुहानी के जैसा कोई शांत था ही नहीं. वह बेहद स्पेशल थी और काफी टैलेंटेड भी थी. काफी यंग ऐज में उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. तुम्हें शांति मिले. ’उनकी मां पूजा और पिता पुनीत के साथ-साथ सभी परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'




पढ़ाई के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग 
बता दें कि सुहानी भटनागर ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में जूनियर बबीता फोगाट का रोल प्ले किया. फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था. वहीं 'दंगल' के बाद सुहानी भटनागर ने कई सारे विज्ञापनों में भी काम किया. हांलाकि, कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला लिया. 



आमिर खान ने जताया शोक
वहीं सुहानी की मौत की खबर सामने आते ही आमिर खान की टीम ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शोक जताया था. उन्होंने उन्होंने लिखा है कि ‘हमारी सुहानी के चले जाने का हमें बहुत दुख है. उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. वह एक बेहद टैलेंटेड लड़की थी. ऐसी टीम खिलाड़ी का जाना सभी के लिए दुख की बात है. सुहानी के बिना दंगल हमेशा अधूरी रहेगी. सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक स्टार की तरह जिंदा रहोगी. तुम्हें शांति मिले.’



ये भी पढ़ें: Hema Malini Pics: हेमा मालिनी ने शेयर की राम मंदिर में दी भरतनाट्यम परफॉर्मेंस की अनदेखी तस्वीरें, नीली साड़ी में सजी-धजी नजर 'ड्रीम गर्ल'