Sara Ali Khan On Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम अक्सर सुर्खियां में बना रहता है. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने सारा और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया था. ऐसे में खबरों के मुताबिक सारा अली खान ने करण जौहर के इस बयान पर रिएक्शन दिया है. जिसकी वजह से सारा और कार्तिक का रिश्ता एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. 

करण जौहर से नाखुश हैं सारा अली खान

गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि ''मेरे शॉ कॉफी विद करण की वजह से बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी बनी थी. शो के बाद ये दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में आ गए थे''. ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि करण जौहर के बयान पर सारा अली खान ने प्रतिक्रिया है. बताया जा रहा है कि सारा का मानना है कि वह इन सब बातों पर चर्चा नहीं करना चाहती है.न ही वह अपना नाम मात्र किसी के साथ रिलेश्नशिप में आने की वजह से सुर्खियों में रखना चाहती हैं. सारा का कहना है कि लोग उन्हें उनके करियर और काम को लेकर जानें. अब इससे यह साफ जाहिर होता है कि सारा करण के बयान से नाखुश हैं. 

क्या सच में रिलेश्नशिप में थे कार्तिक-सारा

दरअसल सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का रिश्ता काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा था. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के दौरान ही सारा ने कार्तिक को लेकर अपने दिल की बात कही थी. उसके बाद कई मौके पर इन दोनों कलाकारों को साथ देखा गया. इतना नहीं फिल्म लव आज कल 2 में भी ये दोनों नजर आए. लेकिन कभी भी सारा और कार्तिक ने अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं कही थी. 

Tejasswi Prakash के साथ सेट पर रोमांटिक हुए Karan Kundrra, सभी देखकर रह गए हैरान

बेबी बंप के साथ Alia Bhatt के फोटो हो रहे वायरल, सेट पर हार्डवर्क करती दिखीं एक्‍ट्रेस