Sridevi Reema Lagoo: बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया था. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रीमा लागू (Reema Lagoo) की जो 25 से ज्यादा चर्चित फिल्मों में मां का किरदार निभाकर चर्चाओं में आ चुकी हैं. रीमा बड़े पर्दे पर सर्वाधिक 7 बार सलमान खान (Salman Khan) की मां का किरदार निभा चुकी हैं. इन फिल्मों में ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साजन’ और ‘जुड़वा’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि ना सिर्फ सलमान खान बल्कि रीमा फिल्मों में अजय देवगन, करिश्मा कपूर, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, गोविंदा, उर्मिला मातोंडकर, काजोल और शाहरुख़ खान जैसे स्टार्स की मां का किरदार भी निभा चुकी हैं. 
 
आज हम आपको रीमा लागू की लाइफ से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह बात है फिल्म ‘गुमराह’ की, जिसमें रीमा ने एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की मां का रोल निभाया था. ख़बरों की मानें तो साइड रोल में होने के बावजूद रीमा की एक्टिंग इतनी ज़बरदस्त होती थी कि वे अच्छे-अच्छे स्टार्स पर भारी पड़ जाती थीं.




ऐसा ही कुछ हुआ फिल्म ‘गुमराह’ में जहां मां के रोल में रीमा ने इतनी ज़बरदस्त एक्टिंग की थी जिसे देखकर श्रीदेवी तक को भारी इनसिक्योरिटी हो गई थी. खबरों की मानें तो श्रीदेवी ने इसके बाद रीमा लागू के कई सीन्स इस फिल्म से हटवा दिए थे.




असल में श्रीदेवी तब बड़ी स्टार थीं और उनका फिल्मों में होने का मतलब होता था फिल्म के हिट होने की ‘गारंटी’. यही वजह थी कि श्रीदेवी को कोई गुस्सा नहीं करना चाहता था. बहरहाल, आपको बता दें कि 2017 में रीमा लागू का देहांत हो गया था.


Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!


Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े