Sara Ali Khan Stomach Burnt: कुछ दिनों पहले जामनगर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे जिसमें बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारे अपनी-अपनी फैमिली संग नजर आए. एक्ट्रेस सारा अली खान भी इस दौरान अपनी पूरी फैमिली संग महफिल में चार चांद लगाती दिखी थीं. वहीं दो दिन पहले एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनका पेट जल गया है.


वीडियो में सारा अली खान अपने पेट पर जलने का घाव भी दिखाती नजर आई थीं. इस दौरान वे कहती सुनी गईं कि दो फिल्मों का एक साथ प्रमोशन करना हो तो थोड़ा तो हंगामा होगा है. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- सारा का सारा रेडियो में आपका स्वागत है. आज की ताजा खबर मैं जल गई. क्या करें सबक सीखा. हम क्या कहें-बदकिस्मती. लेकिन कम से कम यह मर्डर मुबारक नहीं है.






जलने के बाद स्पॉट हुईं सारा
वहीं पेट जलने के दो दिन बाद अब सारा अली खान को खार में एक्सेल प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस न्योन कलर के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड शॉट्स पहने दिखाई दीं. इस दौरान सारा के पेट पर जला हुआ निशान साफ नजर आया जिसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि स्टीम लेते हुए उनका पेट जल गया था. 






फैंस ने किया ट्रोल
सारा अली खान के पेट जलने के बाद यूं बाहर स्पॉट होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. एक फैन ने लिखा- 'पब्लिक को दिखाना जरूरी है कि वो जल गई हैं.' एक दूसरे ने कमेंट किया- 'जल गई थीं तो आराम करना था ना मैडम.'



एक और शख्स ने कहा- 'पूरी हमदर्दी भी लेनी है जलने की.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'सबको शो करने की जरूरत है कि जल गई हैं, कवर तो कर लेतीं.' वहीं एक यूजर ने सलाह दी- 'टीशर्ट पहन लेतीं, दिखाना जरूरी था?'


ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 1: 'शैतान' की दहशत से कांपा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन ही अजय देवगन की फिल्म पर हुई नोटों की बारिश