Shaitaan Twitter Review: अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शैतान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म गुजराती फिल्म 'वश' की हिंदी रीमेक है. 'शैतान' की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी और रिलीज होने के बाद इस हॉरर थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं. सुबह के शो में भी अच्छी-खासी ऑक्यूपेंसी रही, खासकर मुंबई में. चलिए यहां जानते हैं सोशल मीडिया पर 'शैतान' को कैसा रिव्यू मिल रहा है.


'शैतान' लोगों को कैसी लगी?
आज महाशिवरात्रि के मौके पर अजय देवगन की  'शैतान'  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'दृश्मय 2' के बाद एक बार फिर  'शैतान' में भी अजय देवगन ने फैमिली मैन के तौर पर कमबैक किया है और वे अपने परिवार के लिए खड़े हुए नजर आए हैं. 'शैतान' एक सुपरनैचुरल फिल्म है और इसमें एक्टर काली शक्तियों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है तो इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने एक्स अकाउंट पर इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. बता दे कि अजय-माधवन की जोड़ी की दमदार एक्टिंग से सजी  'शैतान'  को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इस फिल्म की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.


 एक यूजर ने लिखा, “ मैं, शैतान फिल्म में गलती ढूंढने की बहुत कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे इस फिल्म में एक भी गलती नहीं मिली. दृश्यम2, शैतान के सामने कुछ भी नहीं है, लेकिन शैतान के लिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना बहुत मुश्किल है.फिल्म निश्चित तौर पर सुपरहिट जा रही है.”


 






एक और यूजर ने लिखा,"शैतान के लिए कमर कस लें! अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, यह फिल्म रोमांच से भरपूर है! निर्देशक विकास बहल की मनोरंजक कहानी और अमित त्रिवेदी का इलेक्ट्रिफाइंग म्यूजिक इसे मस्ट वॉच बनाता है ब्लॉकबस्टर! चूकें मत! 4/5"


 






लोगों को फिल्म और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही है.ऐसा लगता है कि जानकी अन्य दिग्गज कलाकारों पर भारी पड़ गई हैं और यह बात खुद अजय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कही थी. एक यूजर ने लिखा, "रेटिंग: 4, शैतान: माइंड-ब्लोइंग, अजय देवगन शुरू से अंत तक फिल्म की आत्मा हैं. उन्होंने अपनी भूमिका लगभग पूर्णता के साथ निभाई है. माधवन हमेशा की तरह शानदार हैं. सिनेमैटोग्राफी, ड्रामा , डायरेक्शन, वीएफएक्स, बीजीएम, सब कुछ बस वाह है. 15 मिनट का क्लाइमेक्स, इसके लिए आगे बढ़ें दोस्तों."


 





कईं और यूजर्स ने फिल्म को साल 2024 की ब्लकबस्टर बताया है.


 



 









बता दे कि शैतान में अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन और जानकी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. विकास इससे पहले क्वीन जैसी ब्लॉकबस्टर का डायरेक्शन कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Shaitaan First Day Box Office Prediction: एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म ने ‘ड्रीम गर्ल’ को दी टक्कर, क्या पहले दिन इसे धूल चटाएगी ‘शैतान’?